खेलPosted at: Aug 22 2018 4:31PM
Shareभारत की 59 वर्षाें में ट्रेंट ब्रिज में दूसरी जीत
नाटिंघम, 22 अगस्त (वार्ता) भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे क्रिकेट टेस्ट में जीत की औपचारिकता पांचवें और अंतिम दिन बुधवार सुबह पूरी करते हुये यह मुकाबला 203 रन के बड़े अंतर से जीतकर पांच मैचोंं की सीरीज़ का स्कोर 1-2 कर दिया। भारत की नाटिंघम के ट्रेंट ब्रिज मैदान पर पिछले 59 वर्षाें में यह दूसरी जीत है।
भारत ने इंग्लैंड के सामने 521 रन का विशाल लक्ष्य रखा था। इंग्लैंड ने कल नौ विकेट पर 311 रन बनाकर भारत की जीत का इंतजार अंतिम दिन के लिये बढ़ा दिया था। ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने आखिरी बल्लेबाज़ जेम्स एंडरसन को अजिंक्या रहाणे के हाथों कैच कराकर इंग्लैंड की पारी 104.5 ओवर में 317 रन पर समाप्त कर दी और इसके साथ ही भारत ने सीरीज़ में दमदार वापसी कर ली।