Saturday, Apr 20 2024 | Time 18:18 Hrs(IST)
image
खेल


मदप्पा ने पहली बार जीता एशियन टूर खिताब

मदप्पा ने पहली बार जीता एशियन टूर खिताब

बेंगलुरु, 12 अगस्त (वार्ता) भारत के 20 साल के विराज मदप्पा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए रविवार को टेक सोल्यूशन्स मास्टर्स गोल्फ खिताब जीत लिया जो उनका पहला एशियन टूर खिताब है।

आगामी नौ नवम्बर को 21 साल के होने जा रहे मदप्पा का यह पहला प्रो खिताब है और इसके साथ ही वह एशियन टूर में खिताब जीतने सबसे युवा भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं।

इससे पहले यह रिकॉर्ड गगनजीत भुल्लर के नाम था जिन्होंने 21 साल और तीन महीने की उम्र में इंडोनेशिया आमंत्रण टूर्नामेंट जीता था जबकि शुभंकर शर्मा ने 21 साल और पांच महीने की उम्र में जोबर्ग ओपन जीता था। भारतीय गोल्फरों ने इस तरह पिछले दो सप्ताह में तीन अंतर्राष्ट्रीय खिताब जीत लिए हैं। भुल्लर ने फिजी इंटरनेशनल और राहिल गंगजी ने लुइस फिलिप कप जीता था।

मदप्पा ने अंतिम राउंड में चार अंडर 67 का कार्ड खेला और 16 अंडर 268 के स्कोर के साथ खिताब अपने नाम किया। मदप्पा को इस जीत के साथ 2019 के अंत तक एशियन टूर में खेलने का अधिकार मिल गया है।

चार खिलाड़ी संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर रहे। एसएसपी चौरसिया (70), हनी बैसोया (70) और खलिन जोशी (72) संयुक्त रूप से छठे स्थान पर रहे।

image