Friday, Apr 19 2024 | Time 23:19 Hrs(IST)
image
खेल


भारत की महिला टीम ने अपना अजेय क्रम बरकरार रखा

भारत की महिला टीम ने अपना अजेय क्रम बरकरार रखा

मामल्लापुरम (तमिलनाडु), 5 अगस्त (वार्ता) भारतीय महिला-ए टीम ने तमिलनाडु के मामल्लापुरम में जारी 44वें शतरंज ओलंपियाड में शुक्रवार को 14 अंकों के साथ महिला वर्ग में अपनी एकल बढ़त बनाए रखा है। इस टीम ने अपनी बढ़त को मजबूत करने की दिशा में छठी वरीयता प्राप्त अजरबैजान के खिलाफ जीत हासिल की। यह भारतीय टीम की लगातार सातवीं जीत है।

हालांकि, पहले गेम में हम्पी के हारने के बाद भारत-ए टीम को कुछ दिक्कतों का सामना करना पड़ा। लेकिन तानिया सचदेव और आर. वैशाली ने एक बार फिर टीम के लिए अहम योगदान देते हुए जीत हासिल करके टीम को मुश्किलों से निकाला जबकि हरिका द्रोणावल्ली ने भी इस अहम मुकाम पर ड्रा खेला।

वैशाली ने ड्रॉ की स्थिति में भी शानदार खेल दिखाया और अपने प्रतिद्वंद्वी पर सटीक सकारात्मक खेल का दबाव डाला और अंत में एक सुखद जीत हासिल करने में सफल रहीं। वैशाली ने बाद में कहा, "40 वें टर्न तक, मेरा खेल बराबरी पर था और मैंने ड्रॉ के लिए समझौता करने पर विचार किया था। हंपी के हारने के बाद, मुझे दबाव बनाए रखना पड़ा और दिलचस्प बात यह थी कि यह एक ऐसी स्थिति थी जिस पर हमने शिविर में बोरिस गेलफेंड के साथ काम किया था और मैंने 'टी' के उनके सुझावों का पालन किया।"

इस टूर्नामेंट में अब तक महिला ए टीम का हॉल मार्क हर खिलाड़ी की जीत हासिल करने की क्षमता रही है। टीम के हर खिलाड़ी ने उस समय अपना योगदान दिया है जब टीम को इसकी सबसे ज्यादा जरूरत रही है।

भारत-ए के कप्तान अभिजीत कुंटे ने कहा, "हरिका, वैशाली और तानिया ने इस दबाव की स्थिति में जिस तरह से खेलना जारी रखा वह बहुत ही सुखद है। खिलाड़ी स्थिति को अच्छी तरह समझते हैं और अच्छा प्रदर्शन करते हैं।"

इस बीच, ओपन सेक्शन में, भारत-ए ने उस समय लय पकड़ी जब इसकी जरूरत थी और हमवतन खिलाड़ियों से लैस भारत-सी में को 3-1 के स्कोर से हरा दिया। अर्जुन एरिगैसी ने अभिजीत गुप्ता को हराया और एस एल नारायणन ने अभिमन्यु पुराणिक को मात दी, जबकि पेंटाला हरिकृष्णा को सूर्य शेखर गांगुली ने ड्रॉ पर रोक दिया और इसी तरह एसपी सेथुरमन ने विदित को अंक विभाजित करने के लिए मजबूर किया।

छठे राउंड में आर्मेनिया से हारने के बाद भारत-बी ने क्यूबा के खिलाफ 3.5-0.5 के स्कोर के साथ शानदार वापसी की। उसकी इस जीत में डी गुकेश एक बार फिर हीरो बनकर उभरे। गुकेश ने टूर्नामेंट में लगातार सातवीं जीत दर्ज की। निहाल सरीन और आर. प्रज्ञानंद ने भी दो शानदार जीत के साथ खुशी मनाई जबकि अधिबन बी को ड्रॉ पर रोक दिया गया।

स्टार खिलाड़ियों से लैस अमेरिकी टीम को हालांकि एक और झटका लगा। आर्मेनिया ने उसे 2-2 से ड्रॉ पर रोक दिया और 13 अंकों के साथ अंक तालिका में शीर्ष पर अपनी एकल लीड जारी रखी। भारत-ए और भारत-बी, अमेरिका, उज्बेकिस्तान 12-12 अंकों के साथ पीछे चल रहे हैं। महिला वर्ग में भारत-बी ग्रीस के हाथों 1.5-2.5 से हार गया। दिव्या देशमुख ने भारत के लिए एकमात्र जीत हासिल की, जबकि वंतिका अग्रवाल और सौम्या स्वामीनाथन अपने-अपने मुकाबले में हार गईं। मैरी एन गोम्स को ड्रॉ से संतुष्ट रहना पड़ा। भारत महिला-सी टीम ने स्विट्जरलैंड को 3-1 से हराया।

राज

वार्ता

More News
दीपक, सुजीत उड़ान में देरी और अमन हारकर ओलंपिक क्वालीफायर से चूके

दीपक, सुजीत उड़ान में देरी और अमन हारकर ओलंपिक क्वालीफायर से चूके

19 Apr 2024 | 10:57 PM

बिश्केक 19 अप्रैल (वार्ता) दुबई में खराब मौसम के कारण हुई उड़ान में देेरी की वजह से टोक्यो ओलंपियन दीपक पुनिया और सुजीत कलाकल और इसके बाद एक अन्य सेमीफाइनल में मुकाबले में अमन सहरावत को शुक्रवार को पुरुषों के 57 किग्रा भार वर्ग हारकर एशियाई कुश्ती ओलंपिक क्वालीफायर 2024 से चूक गए।

see more..
चेन्नई ने लखनऊ को दिया 177 रन का लक्ष्य

चेन्नई ने लखनऊ को दिया 177 रन का लक्ष्य

19 Apr 2024 | 9:42 PM

लखनऊ 19 अप्रैल (वार्ता) आंजिक्य रहाणे (36) और रविंद्र जडेजा (57 नाबाद) के बाद मोइन अली (30) और महेन्द्र सिंह धोनी (नौ गेंद पर 28 रन) की तेज तर्राक पारी की मदद से चेन्नई सुपरकिंग्स ने टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 34वें मुकाबले में शुक्रवार को मेजबान लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) के खिलाफ पहले खेलते हुये निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट खोकर 176 रन बनाये।

see more..
चेन्नई ने लखनऊ को दिया 177 रन का लक्ष्य

चेन्नई ने लखनऊ को दिया 177 रन का लक्ष्य

19 Apr 2024 | 9:42 PM

लखनऊ 19 अप्रैल (वार्ता) आंजिक्य रहाणे (36) और रविंद्र जडेजा (57 नाबाद) के बाद मोइन अली (30) और महेन्द्र सिंह धोनी (नौ गेंद पर 28 रन) की तेज तर्राक पारी की मदद से चेन्नई सुपरकिंग्स ने टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 34वें मुकाबले में शुक्रवार को मेजबान लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) के खिलाफ पहले खेलते हुये निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट खोकर 176 रन बनाये।

see more..
image