Friday, Apr 19 2024 | Time 05:25 Hrs(IST)
image
खेल


भारत राष्ट्रमंडल खेलों में पाक के खिलाफ शुरू करेगा अभियान

भारत राष्ट्रमंडल खेलों में पाक के खिलाफ शुरू करेगा अभियान

नयी दिल्ली, 28 नवंबर (वार्ता) भारतीय पुरूष हॉकी टीम को अगले वर्ष आस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में होने वाले राष्ट्रमंडल खेलों में मुश्किल पूल बी में शामिल किया गया है जहां वह अपने अभियान की शुरूआत चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ करेगा। वहीं भारत की महिला टीम को पूल ए में रखा गया है जो वेल्स के खिलाफ पहला मैच खेलेगी।

भारतीय पुरूष टीम को राष्ट्रमंडल खेलों में ग्रुप बी में रखा गया है जहां उसके साथ इंग्लैंड, पाकिस्तान, मलेशिया और वेल्स की टीमें हैं जबकि महिला हॉकी टीम को पूल ए में जगह मिली है जहां उसके साथ इंग्लैंड, मलेशिया, दक्षिण अफ्रीका और वेल्स की टीमें शामिल हैं।

ग्रुप की प्रत्येक टीम पांच से 11 अप्रैल तक चलने वाले प्रारंभिक राउंड में एक दूसरे के खिलाफ खेलने उतरेगी जिसके बाद ग्रुप से दो शीर्ष टीमों को सेमीफाइनल में जगह मिलेगी। पदक मैच 12 से 14 अप्रैल तक होंगे। भारत की महिला हॉकी टीम जहां पांच अप्रैल को अपने अभियान की शुरूआत वेल्स के खिलाफ करेगी तो वहीं पुरूष टीम का ग्रुप बी मैच सात अप्रैल को हाईवोल्टेज तरीके से चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ शुरू होगा। अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ(एफआईएच) ने मंगलवार को 10-10 टीमों के महिला और पुरूष चैंपियनशिप की घोषणा की जिसमें दोनों वर्गाें की सभी टीमों को पांच-पांच टीमों के दो ग्रुपों में विभाजित किया गया है। इन टीमों को उनकी रैंकिंग के आधार पर ग्रुपों में रखा गया है।

प्रीति

जारी वार्ता

More News
रोमांचक मुकाबले में मुम्बई इंडियंस ने पंजाब किंग्स को नौ रन से हराया

रोमांचक मुकाबले में मुम्बई इंडियंस ने पंजाब किंग्स को नौ रन से हराया

18 Apr 2024 | 11:51 PM

मुल्लांपुर 18 अप्रैल (वार्ता) सूर्यकुमार यादव (78) रनों की शानदार अर्धशतीय पारी और उसके बाद जसप्रीत बुमराह और गेराल्ड कोएत्जी की कातिलाना गेंदबाजी के दम पर मुम्बई इंडियंस ने गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 33वें मैच में पंजाब किंग्स को नौ रन से हरा दिया है। मुम्बई इंडियंस की सात मैचों में यह चौथी जीत है।

see more..
मुम्बई इंडियंस ने पंजाब किंग्स को दिया 193 रनों का लक्ष्य

मुम्बई इंडियंस ने पंजाब किंग्स को दिया 193 रनों का लक्ष्य

18 Apr 2024 | 9:39 PM

मुल्लांपुर 18 अप्रैल (वार्ता) सूर्यकुमार यादव (78), रोहित शर्मा (36) और तलिक वर्मा के नाबाद (34) रनों की शानदार पारी के दम पर मुम्बई इंडियंस ने गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 33वें मैच में पंजाब किंग्स को जीत के लिए 193 रनों का लक्ष्य दिया है।

see more..
image