खेलPosted at: Aug 24 2018 11:29PM
Shareसिडनी एफसी से भिड़ेगी भारतीय फुटबॉल टीम
नयी दिल्ली 24 अगस्त (वार्ता) भारतीय राष्ट्रीय फुटबॉल टीम ऑस्ट्रेलिया में 28 अगस्त को ए-लीग प्रीमियर की गत चैंपियन सिडनी एफसी टीम के साथ एक दोस्ताना मैच खेलेगी।
इससे पहले भारतीय टीम 25 अगस्त को एपीआईए लेचार्ट टाइगर्स एफसी के खिलाफ और 31 अगस्त को रायडलमेरे लाॅयंस एफसी के खिलाफ मैदान में उतरेगी।
भारतीय टीम के मुख्य कोच स्टीफन कोंस्टेंटाइन ने कहा,“सभी खिलाड़ी अपनी पूरी क्षमता के साथ सिडनी एफसी के खिलाफ मैच में उतरेंगे। ए-लीग प्रीमियर की वर्तमान चैंपियन सिडनी एफसी पिछले तीन वर्षों से लगातार बेहतर प्रदर्शन कर रही है। यह हमारे लिए बहुत बड़ी परीक्षा होगी जिसके लिए हम तैयार हैं।”