खेलPosted at: Aug 5 2018 7:32PM
Shareभारत अंडर-19 दूसरा मैच हारे, सीरीज में पिछड़े
कोलंबो, 05 अगस्त (वार्ता) पवन शाह की 77 रन की शानदार पारी के बावजूद भारतीय अंडर-19 टीम को श्रीलंका अंडर-19 टीम से तीसरे युवा वनडे में रविवार को सात रन से हार का सामना करना पड़ा और इसके साथ ही भारतीय टीम पांच मैचों की सीरीज में 1-2 से पिछड़ गयी।
श्रीलंकाई टीम ने ओपनर नवोद परनाविताना के 51 और निशान मदुष्का के 42 रन से 49.3 ओवर में 220 रन बनाये। भारत की तरफ से अजय देव गौड़, यतिन मंगवानी और सिद्धार्थ देसाई ने दो-दो विकेट लिए।
इसके जवाब में भारतीय टीम 49.3 ओवर में 213 रन पर सिमट गयी। पवन शाह ने 94 गेंदों पर 77 रन में चार चौके और एक छक्का लगाया। अनुज रावत ने 26 और यश राठौड़ ने 37 रन बनाये।