Tuesday, Apr 23 2024 | Time 22:37 Hrs(IST)
image
खेल


पाकिस्तान के खिलाफ सातवीं जीत के लिये उतरेगा भारत

पाकिस्तान के खिलाफ सातवीं जीत के लिये उतरेगा भारत

नूर सुल्तान, 28 नवंबर (वार्ता) राजनीतिक विवाद के चलते उठे गतिरोध और लंबी उठापटक के बाद भारत और पाकिस्तान आखिर कजाखिस्तान के नूर सुल्तान के तटस्थ स्थल पर डेविस कप एशिया ओसनिया जोन के पहले राउंड के मुकाबले के लिये तैयार हो गये हैं। दोनों टीमों के बीच डेविस कप इतिहास में यह सातवां मुकाबला होगा और भारत लगातार सातवीं जीत के इरादे से उतरेगा।

डेविस कप के नये फार्मेट के तहत यह मुकाबला 29 और 30 नवंबर को नूर सुल्तान के नेशनल टेनिस सेंटर के हार्ड कोर्ट पर खेला जाएगा। इस मुकाबले का गुरूवार को ड्रॉ निकाला गया जिसमें पहले एकल में रामकुमार रामनाथन का मुकाबला मोहम्मद शोएब से होगा जबकि दूसरे एकल में सुमित नागल और हुजैफा अब्दुल रहमान आमने सामने होंगे।

युगल मैच में 46 वर्षीय लिएंडर पेस और जीवन नेदुनचेझियन की जोड़ी का मुकाबला हुजैफा और शोएब की जोड़ी से होगा। चौथे मैच में नागल और शोएब तथा पांचवें मैच में रहमान और रामनाथन भिड़ंगे।

नागल विश्व रैंकिंग में 131वें स्थान के साथ इस मुकाबले का सर्वाेच्च रैंकिंग के खिलाड़ी हैं। रामनाथन की एकल रैंकिंग 176 है। पाकिस्तान के दोनों खिलाड़ियों के पास फिलहाल कोई रैंकिंग नहीं है। भारत के लिएंडर पेस युगल रैंकिंग में 105वें और जीवन 111वें स्थान पर हैं।

पाकिस्तान में इस मुकाबले में तीन खिलाड़ियों की टीम उतारी है जिसमें मोहम्मद शोएब खिलाड़ी कप्तान हैं। पाकिस्तान के शीर्ष खिलाड़ी ऐसाम उल हक कुरैशी इस मुकाबले को इस्लामाबाद से शिफ्ट कर नूर सुल्तान में कराये जाने के विरोध में अपनी राष्ट्रीय टीम से हट गये थे। भारत के गैर खिलाड़ी कप्तान रोहित राजपाल हैं।

राज प्रीति

जारी वार्ता

More News
श्रीजा अकुला ने करियर की सर्वश्रेष्ठ विश्व टेटे रैंकिंग हासिल की

श्रीजा अकुला ने करियर की सर्वश्रेष्ठ विश्व टेटे रैंकिंग हासिल की

23 Apr 2024 | 8:00 PM

लुसाने 23 अप्रैल (वार्ता) श्रीजा अकुला अंतरराष्ट्रीय टेबल टेनिस महासंघ (आईटीटीएफ) रैंकिंग में एक स्थान का छलांग लगाते हुए मंगलवार को अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ 38वीं रैंक हासिल की है। इसी के साथ वह शीर्ष रैंकिंग वाली भारतीय महिला टेबल टेनिस खिलाड़ी बन गईं।

see more..
चमारी अटापट्टू एकदिवसीय बल्लेबाजी रैकिंग में शीर्ष पर पहुंची

चमारी अटापट्टू एकदिवसीय बल्लेबाजी रैकिंग में शीर्ष पर पहुंची

23 Apr 2024 | 7:35 PM

दुबई 23 अप्रैल (वार्ता) पिछले सप्ताह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ नाबाद 195 रनों रिकार्डो वाली पारी खेलने वाली श्रीलंका महिला टीम की कप्तान चमारी अटापट्टू आईसीसी की महिला एकदिवसीय बल्लेबाजी रैकिंग में शीर्ष पर पहुंच गई है।

see more..
image