Wednesday, Apr 24 2024 | Time 12:52 Hrs(IST)
image
खेल


पेरू पैरा-बैडमिंटन अंतरराष्ट्रीय में भारत ने जीते छह स्वर्ण

पेरू पैरा-बैडमिंटन अंतरराष्ट्रीय में भारत ने जीते छह स्वर्ण

लिमा (पेरू), 05 दिसंबर (वार्ता) विश्व चैंपियनशिप के कांस्य पदक विजेता सुकांत कदम की अगुवाई में भारत ने पेरू पैरा-बैडमिंटन अंतरराष्ट्रीय 2022 में छह स्वर्ण, एक रजत और सात कांस्य सहित कुल 14 पदक जीतकर अपना अभियान समाप्त किया।

कदम ने पुरुष एसएल4 श्रेणी के फाइनल में सिंगापुर के ची ह्योंग एंग को 21-14, 21-15 से हराकर स्वर्ण पदक जीता, जबकि नेहल गुप्ता ने पुरुष एसएल3 फाइनल में फ्रांस के मैथ्यू थॉमस को 21-16, 21-14 से मात दी।

कदम ने जीत के बाद कहा,“ मैं परिणाम से वास्तव में खुश हूं। मैं कड़ी ट्रेनिंग कर रहा हूं। मेरा साल अच्छा रहा है और मुझे उम्मीद है कि अगले साल भी इसी तरह की निरंतरता बनी रहेगी। ”

महिला वर्ग में नित्या श्री सुमति सिवन और मनदीप कौर ने एसएच6 और एसएल3 एकल वर्ग में खिताब जीते। नित्या ने जहां मेजबान पेरू की गिउलियाना पोवेदा फ्लोरेस को 21-6, 21-13 से हराया, वहीं मनदीप ने यूक्रेन की ओक्साना कोजिना को 21-11, 21-11 से मात दी।

नेहाल और ब्रेनो जोहान (एसएल3-एसएल4) की पुरुष युगल जोड़ी ने रेनजो डिकेज बांस मोरालेस और पेड्रो पाब्लो डी विनेता की पेरू जोड़ी को 21-16 21-13 से हराकर सोना जीता।

दूसरी ओर, पारुल परमार और वैशाली नीलेश पटेल (एसएल3-एसयू5) की महिला युगल जोड़ी ने पेरू की केली एडिथ एरी एस्क्लांते और मनदीप को 21-17 21-19 से हराया।

शादाब.श्रवण

वार्ता

More News
लखनऊ सुपर जायंट्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को छह विकेट से हराया

लखनऊ सुपर जायंट्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को छह विकेट से हराया

23 Apr 2024 | 11:47 PM

चेन्नई 23 अप्रैल (वार्ता) मार्कस स्टॉयनिस नाबाद (124) और निकोलस पूरन (34) रनों की शानदार पारियों की मदद से लखनऊ सुपर जायंट्स ने मंगलवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 39वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को छह विकेट से हरा दिया है।

see more..
चेन्नई सुपर किंग्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को दिया 211 रनों का लक्ष्य

चेन्नई सुपर किंग्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को दिया 211 रनों का लक्ष्य

23 Apr 2024 | 9:50 PM

चेन्नई 23 अप्रैल (वार्ता) ऋतुराज गायकवाड़ नाबाद (108) की शतकीय और शिवम दुबे (66) रनों की अर्धशतकीय आतिशी पारियों के दम पर चेन्नई सुपर किंग्स ने मंगलवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 39वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स को जीत के लिए 211 रनों का लक्ष्य दिया है।

see more..
image