Saturday, Apr 20 2024 | Time 19:51 Hrs(IST)
image
खेल


भारत ने आठवीं बार जीता अंडर-19 एशिया कप

भारत ने आठवीं बार जीता अंडर-19 एशिया कप

दुबई, 31 दिसंबर (वार्ता) लेफ्ट आर्म स्पिनर विक्की ओस्तवाल (11 रन पर तीन विकेट) की घातक गेंदबाजी और सलामी बल्लेबाज अंगक्रिश रघुवंशी (56) के शानदार अर्धशतक की बदौलत भारत ने शुक्रवार को यहां वर्षा बाधित फाइनल मुकाबले में पड़ोसी श्रीलंका को एकतरफा अंदाज में नौ विकेट से हरा कर अंडर-19 एशिया कप 2021 का खिताब जीत लिया। भारत का यह आठवां खिताब है।

श्रीलंकाई टीम टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए बारिश के बाद निर्धारित 38 ओवर में नौ विकेट के नुकसान पर 106 रन ही बना सकी। जवाब में भारत ने अंगक्रिश और शाइक राशिद के बीच 96 रनों की साझेदारी की बदौलत 21.3 ओवर में ही एक विकेट पर 104 रन बना कर मैच और खिताब जीत लिया। डीएलएस पद्धति के तहत लक्ष्य 102 रन कर दिया गया था।

भारत और श्रीलंका के बीच अंडर-19 एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में यह पांचवीं भिड़ंत थी। दोनों टीमें इससे पहले 1989, 2003, 2016 और 2018 के फाइनल में आपस में भिड़ीं थी और इन सभी मैचों में भारत ने श्रीलंका को एकतरफा अंदाज में हराया था और आज भी भारत का यही अंदाज रहा।

1989 के फाइनल में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका को 225 रन का लक्ष्य दिया था, लेकिन श्रीलंकाई टीम 39.5 ओवर में 145 रन पर ही सिमट गई और भारत ने 79 रन से मैच जीत लिया। 14 साल के लंबे अंतराल के बाद 2003 के संस्करण के फाइनल में दोनों फिर एक-दूसरे के सामने आए, लेकिन भारत का दबदबा कायम रहा। इस संस्करण में श्रीलंका ने भारत को 226 रनों का लक्ष्य दिया, जिसे भारत ने एकतरफा अंदाज में आठ विकेट से जीत लिया।

2016 में टूर्नामेंट की मेजबानी करते हुए श्रीलंका ने फाइनल में जगह बनाई, जहां उसे तीसरी बार भारत का सामना करना पड़ा और यहां भी भारत ने 34 रन से मुकाबला और खिताब जीत लिया।

2021 संस्करण से पहले 2018 के फाइनल में भी भारत ने श्रीलंका को 144 रन से एकतरफा अंदाज में हराते हुए खिताब पर कब्जा किया। मौजूदा संस्करण में भी भारत ने इतिहास को दोहराया और श्रीलंका पर नौ विकेट से आसान जीत दर्ज की।

लेफ्ट आर्म स्पिनर विक्की ओस्तवाल, कौशल तांबे और अन्य गेंदबाजों की घातक गेंदबाजी के आगे श्रीलंकाई बल्लेबाज बेबस नजर आए और एकाएक विकेट गंवाते रहे। विक्की ने आठ ओवर में 11 रन देकर सर्वाधिक तीन विकेट लिए। उनके अलावा कौशल ने छह ओवर में 23 रन देकर दो, जबकि राजवर्धन हैंगर्गेकर, रवि कुमार और राज बावा ने एक-एक विकेट लिया।

रवि, राज और कौशल ने श्रीलंका के शीर्ष क्रम को वापस भेजा, जबकि विक्की ने मध्य क्रम को चारों खाने चित कर दिया। 37 रन पर चार विकेट गिरने के बाद श्रीलंकाई टीम इतने दबाव में आई कि फिर संभल नहीं पाई। शीर्ष क्रम से लेकर निचले क्रम तक कोई भी खिलाड़ी सेट नहीं हो पाया।

बल्लेबाजी में श्रीलंका को धराशायी करने के बाद भारत ने बल्लेबाजी में दबदबा दिखाया और शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों अंगक्रिश और राशिद की 96 रनों की साझेदारी की बदौलत नौ विकेट से मैच जीत लिया। अंगक्रिश ने सात चौकों की मदद से 67 गेंदों पर 56 और राशिद ने दो चौकों के सहारे 49 गेंदों पर 31 रन की नाबाद पारी खेली।

दिनेश राज

वार्ता

More News
मेरा फोकस 2028 ग्रीष्मकालीन ओलंपिक पर : प्रीति दुबे

मेरा फोकस 2028 ग्रीष्मकालीन ओलंपिक पर : प्रीति दुबे

20 Apr 2024 | 7:40 PM

नई दिल्ली, 20 अप्रैल (वार्ता) तेज तर्राक फॉरवर्ड प्रीति दुबे का कहना है कि उनका लक्ष्य 18 सदस्यीय राष्ट्रीय टीम में जगह बनाना और 2028 में ग्रीष्मकालीन ओलंपिक में देश के लिये पदक लाना है।

see more..
धोनी को बल्लेबाजी क्रम में बदलाव करने की जरुरत: लारा

धोनी को बल्लेबाजी क्रम में बदलाव करने की जरुरत: लारा

20 Apr 2024 | 7:37 PM

लखनऊ 20 अप्रैल (वार्ता) वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज ब्रायल लारा का मानना है कि 42 साल की उम्र में महेन्द्र सिंह धोनी जिस अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे हैं, उसको देखते हुये टीम प्रबंधन को उन्हे ऊपर क्रम में भेजने पर विचार करना चाहिये।

see more..
टी20 महिला विश्व कप से युवाओं के लिये चयन के दरवाजे खुले: नाइट

टी20 महिला विश्व कप से युवाओं के लिये चयन के दरवाजे खुले: नाइट

20 Apr 2024 | 7:36 PM

लंदन, 20 अप्रैल (वार्ता) इंग्लैंड की कप्तान हीथर नाइट की चाहत है कि साल के अंत में बांग्लादेश में होने वाले आईसीसी महिला टी20 विश्व कप 2024 से पहले इंग्लैंड के युवा खिलाड़ी अपनी प्रतिभा के बल पर टीम में चयन के लिये आगे आयें।

see more..
image