Thursday, Apr 25 2024 | Time 20:00 Hrs(IST)
image
भारत


कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि राफेल विमानों की कीमत तथा उद्योगपति अनिल अम्बानी की कंपनी को राफेल का 30 हजार करोड़ रुपए का काम देने के संबंध में पार्टी की तरफ से पेश किया गया यह छठा सबूत है और इस दस्तावेज से भी जाहिर होता है कि मोदी सरकार सचाई छिपा रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सिर्फ विमानों की कीमत के खुलासे की मांग कर रही है और उसकी इस मांग पर सरकार अब चुप रहकर पर्दा डालने का काम नहीं सकती है, क्योंकि इस सौदे से जुड़े सारे तथ्य लोगों के समक्ष हैं।
उन्होंने कहा कि सरकार जानबूझकर विमानों की कीमत नहीं बता रही है। उसे पता है कि यदि विमानों की कीमत का खुलासा उसके स्तर पर किया जाता है तो उसकी छवि खराब होगी और स्वाभाविक रूप से सवाल उठेंगे कि विमानों की कीमत किस आधार पर बढ़ाई गयी है। विमानों से जुड़ा काम सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी एचएएल से हटाकर रिलायंस को किस वजह से दिया गया।
श्री खेड़ा ने कहा कि मोदी सरकार इन विमानों की कीमतों का छिपाने का जिस तेजी से प्रयास कर रही है असलियत उसी तेजी से सामने आ रही है। सरकार ने विमानों की गुणवत्ता का हवाला देकर झूठ बोला है जबकि तथ्य बताते हैं कि वायु सेना ने जिन विमानों की अनुशंसा की थी उन्हीं को खरीदा जा रहा है। इससे जाहिर है कि बढ़ी कीमत छिपाने के लिए सरकार इस तरह के प्रपंच कर रही है।
उन्होंने कहा कि इस पूरे प्रकरण की संसद की संयुक्त समिति से जांच आवश्यक है और उसी से असलियत देश के सामने आएगी।
अभिनव.श्रवण
वार्ता
More News
खड़गे ने घोषणा पत्र समझने को मोदी से मांगा मिलने का समय

खड़गे ने घोषणा पत्र समझने को मोदी से मांगा मिलने का समय

25 Apr 2024 | 7:32 PM

नयी दिल्ली, 25 अप्रैल (वार्ता) कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कांग्रेस के घोषणा पत्र को लेकर बार-बार गलत बयान दे रहे हैं इसलिए पार्टी का घोषणा पत्र समझाने के लिए उन्होंने श्री मोदी को पत्र लिखकर मिलने का समय मांगा है।

see more..
विदेशों में फंसे भारतीयों की वापसी शीघ्र होगी : विदेश मंत्रालय

विदेशों में फंसे भारतीयों की वापसी शीघ्र होगी : विदेश मंत्रालय

25 Apr 2024 | 7:08 PM

नयी दिल्ली 25 अप्रैल (वार्ता) रूसी सेना में फंसे 10 भारतीय नागरिक स्वदेश लौट चुके हैं और बाकी लोगों की रिहाई के लिए भी रूस सरकार ने सहयोग का आश्वासन दिया है। इसी प्रकार से ईरान द्वारा बंधक बनाये गये वाणिज्यिक पोत पर तैनात चालक दल के सदस्यों में भारतीय सदस्यों की भी जल्द ही स्वदेश वापसी होने की संभावना है।

see more..
लोक सभा चुनाव के दूसरे चरण में 88 सीटों के लिये मतदान की तैयारियां पूरी

लोक सभा चुनाव के दूसरे चरण में 88 सीटों के लिये मतदान की तैयारियां पूरी

25 Apr 2024 | 6:01 PM

नयी दिल्ली 25 अप्रैल (वार्ता) लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में चुनाव में शुक्रवार को 12 राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश की 88 सीटों पर वोट डाले जायेंगे और इसके लिये चुनाव आयोग ने मतदान केन्द्रों तक वोटिंग मशीनें पहुंचाने से लेकर सुरक्षा व्यवस्था समेत सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं।

see more..
हार के भय से भ्रमित कर रहे हैं मोदी : कांग्रेस

हार के भय से भ्रमित कर रहे हैं मोदी : कांग्रेस

25 Apr 2024 | 4:53 PM

नयी दिल्ली, 25 अप्रैल (वार्ता) कांग्रेस ने बृहस्पतिवार को आरोप लगाया कि लोकसभा चुनाव के पहले चरण मतदान के रुख को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आम जनता को भ्रमित कर रहे हैं।

see more..
image