Thursday, Apr 18 2024 | Time 18:03 Hrs(IST)
image
भारत


..

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नवी आजाद और आनंद शर्मा ने बताया कि उनकी पार्टी संसद सत्र चलाने और विधेयक पारित कराने में सहयोग करेगी लेकिन राफेल विमान घोटाले, बेरोजगारी, स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव, किसानों की समस्यायें, महिला सुरक्षा और केन्द्रीय जांच एजेंसियों के दुरुपयोग पर भी चर्चा करायी जानी चाहिये। उन्होंने कहा कि कांग्रेस लम्बे अर्से से राफेल विमान घोटाले की जांच संयुक्त संसदीय समिति से कराने की मांग करते रही है लेकिन सरकार इस पर कोई निर्णय नहीं कर सकी है ।
श्री आजाद और श्री शर्मा ने हाल में हुए विधान सभा चुनावों की चर्चा करते हुए कहा कि मोदी सरकार के साढे चार साल के शासन के दौरान लोगों का इलेक्ट्रेनिक वोटिंग मशीन पर से विश्वास उठ गया है । इन चुनावों में सत्तरुढ दल ने ईवीएम मशीनों का दुरुपयोग किया है। इन चुनावों के दौरान ईवीएम को निजी मकानों, होटलों, सड़कों आैर वाहनों में पाया गया है। स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव को लेकर लोगों के मन में संदेह उत्पन्न हो गया है।
उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार केन्द्रीय जंच एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है। इनका उपयोग राजनीतिक दलों को डराने -धमकाने के लिए किया जा रहा है। उन्होंने कहा रिजर्व बैंक की स्वायत्ता, किसानों की समस्याएं, महिला सुरक्षा, पेट्रोल और डीजल की कीमतें और डालर के मुकाबले रुपये की गिरती कीमतें बड़े मुद्दे हैं जिन पर चर्चा करायी जानी चाहिये ।
अरुण सचिन
जारी वार्ता
image