नयी दिल्ली 27 नवम्बर (वार्ता) भारतीय तटरक्षक बल केरल के कोच्चि में गुरूवार से दो दिन के राष्ट्रीय समुद्री खोज और बचाव अभ्यास एवं कार्यशाला के 11वें संस्करण का आयोजन करेगा।
राष्ट्रीय समुद्री खोज और बचाव बोर्ड के तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम का उद्घाटन रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह करेंगे। भारतीय तटरक्षक के महानिदेशक एस. परमेश भी इस कार्यक्रम में शामिल होंगे।
इस कार्यक्रम का विषय ‘क्षेत्रीय सहयोग के माध्यम से खोज और बचाव क्षमताओं को बढ़ाना ’ है। यह भारतीय खोज और बचाव क्षेत्र तथा उससे भी आगे जाकर स्थान, राष्ट्रीयता या परिस्थितियों की परवाह किए बिना बड़े पैमाने पर आकस्मिक हालात में सहायता प्रदान करने की भारतीय तटरक्षक की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
कार्यक्रम के पहले दिन विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिनमें टेबल-टॉप अभ्यास, कार्यशाला और सेमिनार शामिल हैं, जिसमें सरकारी एजेंसियों, मंत्रालयों तथा सशस्त्र बलों के वरिष्ठ अधिकारी, विभिन्न हितधारक और विदेशी प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे। दूसरे दिन, आकस्मिक स्थिति से निपटने के लिए कोच्चि तट पर बड़े पैमाने पर दो समुद्री अभ्यास किए जाएंगे जिसमें तटरक्षक, नौसेना, वायु सेना के जहाज और विमान, कोचीन बंदरगाह प्राधिकरण के यात्री जहाज और सीमा शुल्क विभाग की नौकाएं भाग लेंगी।
संजीव
वार्ता