दाम्बुला, 27 जुलाई (वार्ता) एशिया कप टी20 के फाइनल में पहुंची हरमनप्रीत कौर के नेतृत्व वाली भारतीय महिला टीम रविवार को मेजबान श्रीलंका के खिलाफ मैदान पर उतरेगी तो उसका इरादा जीत हासिल कर लगातार आठवीं बार प्रतिष्ठित ट्राफी को घर लाना होगा।
चिर प्रतिद्धंदी पाकिस्तान के खिलाफ मैच के साथ टूर्नामेंट का आगाज करने वाली भारतीय टीम लगातार जीत के साथ फाइनल में पहुंची है। हरमनप्रीत की सेना ने अब तक पाकिस्तान को सात विकेट से, संयुक्त अरब अमीरात को 78 रन से और नेपाल को 82 रन से धूल चटाई है जबकि सेमीफाइनल मुकाबले में भारत ने बांग्लादेश को 10 विकेट से धो दिया था।
स्मृति मंधाना और शैफाली वर्मा ने बल्ले से धाकड़ प्रदर्शन कर भारत को तेज शुरुआत दिलायी है वहीं दीप्ति शर्मा और रेणुका सिंह ने नियमित अंतराल पर विकेट चटका कर विपक्षी टीम के जीत के मंसूबों पर पानी फेरा है। दीप्ति ने टूर्नामेंट में अभी तक सर्वाधिक नौ विकेट लिए हैं जबकि रेणुका के खाते में अब तक सात विकेट आये हैं।
बल्लेबाजी में कप्तान हरमनप्रीत कौर और जेमिमा रोड्रिग्स को अब तक हाथ खोलने के लिये पर्याप्त मौका नहीं मिला है।
कल के मैच में भारत की टीम को श्रीलंका से सतर्क रहना होगा। मेजबान टीम होने के नाते उसके पास दर्शकों का अपार समर्थन होगा वहीं अकेले दम पर मैच जिताने वाली चमारी अटापट्टे की शानदार फार्म भारत के लिये खतरे का सबब बन सकता है। श्रीलंकाई कप्तान ने मौजूदा टूर्नामेंट मे अब तक 243 रन बनाए हैं।
टीम इस प्रकार है:
भारत: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), शेफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेट कीपर), उमा छेत्री (विकेट कीपर), पूजा वस्त्रकार, अरुंधति रेड्डी, रेणुका सिंह ठाकुर, दयालन हेमलता, आशा शोभना, राधा यादव, श्रेयंका पाटिल, सजाना सजीवन।
श्रीलंका: चमारी अटापट्टू (कप्तान), अनुष्का संजीवनी, हर्षिता समरविक्रमा, हासिनी परेरा, अमा कंचना, उदेशिका प्रबोदानी, विशमी गुणरथने, काव्या कविंदी, इनोशी प्रियदर्शनी, सुगंधिका कुमारी, अचिनी कुलसूर्या, कवीशा दिलहारी, नीलाक्षी डी सिल्वा, सचिनी निसानसाला, शशिनी गिम्हानी।
प्रदीप
वर्त