Friday, Apr 26 2024 | Time 03:04 Hrs(IST)
image
खेल


ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट शृंखला खेलेगी भारतीय हॉकी टीम

ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट शृंखला खेलेगी भारतीय हॉकी टीम

मेलबर्न, 03 अक्टूबर (वार्ता) भारतीय पुरुष हॉकी टीम का अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ (एफआईएच) पुरुष हॉकी विश्व कप 2023 से पहले नवंबर 2022 में पांच मैचों की टेस्ट शृंखला में ऑस्ट्रेलिया से आमना सामना होगा।

हॉकी ऑस्ट्रेलिया ने सोमवार को जारी बयान में कहा कि भारतीय टीम 26 नवंबर से चार दिसंबर के बीच एडिलेड के मेट स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैच खेलेगी। दोनों टीमें राष्ट्रमंडल खेल 2022 के फाइनल के बाद पहली बार आमने-सामने होंगी।

यह शृंखला जनवरी 2023 में भुवनेश्वर-राउरकेला में होने वाले विश्व कप के लिहाज से भारतीय टीम के लिये महत्वपूर्ण है। विश्व रैंकिंग में पांचवें स्थान पर मौजूद भारतीय पुरुष टीम भुवनेश्वर में स्पेन और न्यूजीलैंड के खिलाफ एफआईएच हॉकी प्रो लीग 2022-23 के दो-दो मुकाबले खेलकर ऑस्ट्रेलिया के लिये रवाना होगी।

हॉकी ऑस्ट्रेलिया ने बताया कि भारतीय महिलाएं भी मई 2023 में ऑस्ट्रेलिया महिला हॉकी टीम के खिलाफ खेलेंगी, हालांकि इन मुकाबलों की तिथियां अभी निर्धारित नहीं हुई हैं।

हॉकी इंडिया के नवनिर्वाचित अध्यक्ष दिलीप तिर्के ने कहा, “यह पुरुष एवं महिला टीमों के लिये एक शानदार अवसर है। यह मुकाबले एफआईएच हॉकी पुरुष विश्व कप भुवनेश्वर-राउरकेला 2023 और अगले साल होने वाले एशियाई खेलों जैसे बड़े आयोजनों से पहले आदर्श तैयारी प्रदान करेंगे।”

नवनिर्वाचित अध्यक्ष ने कहा, “ऑस्ट्रेलिया जैसी विश्व-स्तरीय टीम के खिलाफ खेलना पुरुष एवं महिला टीमों के लिये फायदेमंद साबित होगा। मैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूं, और इन टेस्ट मैचों का आयोजन करने के लिये हॉकी ऑस्ट्रेलिया का शुक्रिया अदा करता हूं।”

उन्होंने बताया कि पहला मैच : 26 नवंबर, भारतीय समयानुसार सुबह 11:00 बजे, दूसरा मैच 27 नवंबर, भारतीय समयानुसार सुबह 11:00 बजे, तीसरा मैच 30 नवंबर, भारतीय समयानुसार दोपहर 13:30 बजे, चौथा मैच 03 दिसंबर, भारतीय समयानुसार सुबह 11:00 बजे, पांचवां मैच 0 4 दिसंबर, भारतीय समयानुसार सुबह 11:00 बजे खेला जाएगा। पांचों मैच एडिलेड में खेले जाएंगे।

शादाब, उप्रेती

वार्ता

More News
आईपीएल के 41वें मैच के बाद की अंक तालिका

आईपीएल के 41वें मैच के बाद की अंक तालिका

25 Apr 2024 | 11:34 PM

हैदराबाद 25 अप्रैल (वार्ता) इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 में गुरुवार को खेले गये 41वें मैच के बाद टीमों की अंक तालिका इस प्रकार है:-

see more..
हैदराबाद पर 35 रनों की जीत के साथ बेंगलुरू ने प्लेऑफ की उम्मीद को रखा जिंदा

हैदराबाद पर 35 रनों की जीत के साथ बेंगलुरू ने प्लेऑफ की उम्मीद को रखा जिंदा

25 Apr 2024 | 11:32 PM

हैदराबाद 25 अप्रैल (वार्ता) विराट कोहली (51), रजत पाटीदार (50) और कैमरन ग्रीन (37) की आतिशी पारियों और उसके बाद गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 41वें मैंच में सनराइजर्स हैदराबाद को 35 रनों हरा दिया है। इस जीत के साथ ही आरसीबी ने शीर्ष चार में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा है।

see more..
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने सनराइजर्स हैदराबाद को दिया 207 रनों का लक्ष्य

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने सनराइजर्स हैदराबाद को दिया 207 रनों का लक्ष्य

25 Apr 2024 | 9:27 PM

हैदराबाद 25 अप्रैल (वार्ता) विराट कोहली (51), रजत पाटीदार (50) और कैमरन ग्रीन (37) की आतिशी पारियों की बदौलत रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 41वें मैंच में सनराइजर्स हैदराबाद को जीतने के लिए 207रनों का लक्ष्य दिया है।

see more..
image