Friday, Mar 29 2024 | Time 07:30 Hrs(IST)
image
खेल


भारतीय पुरुष और महिला टीमों ने जीते राष्ट्रमंडल टेटे खिताब

भारतीय पुरुष और महिला टीमों ने जीते राष्ट्रमंडल टेटे खिताब

कटक, 19 जुलाई (वार्ता) भारतीय पुरुष और महिला टीमों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए शुक्रवार को 21वीं राष्ट्रमंडल टेबल टेनिस प्रतियोगिता में खिताब जीत लिए।

भारतीय पुरुष टीम ने सेमीफाइनल में सिंगापुर को 3-0 से और फाइनल में इंग्लैंड को 3-2 से हराया जबकि महिला टीम ने सेमीफाइनल में गत चैंपियन सिंगापुर को 3-0 से हराने के बाद फाइनल में इंग्लैंड को 3-0 से पराजित कर किया।

महिला टीम ने पहली बार यह खिताब जीता है। सिंगापुर का 1997 से खिताब पर कब्ज़ा चला आ रहा था जिसे भारतीय महिला टीम ने तोड़ दिया। सिंगापुर ने इससे पहले लगातार आठ बार यह खिताब जीता था लेकिन इस बार उसने कमजोर टीम भेजी थी जिसे भारत ने सेमीफाइनल में पराजित कर दिया।

पुरुष टीम ने 2015 में सूरत में यह खिताब जीता था और उसने 0-2 से पिछड़ने के बाद शानदार वापसी करते हुए 3-2 से खिताब अपने नाम किया। पुरुष टीम ने 2004 में कुआलालम्पुर में पहली बार यह खिताब जीता था।

पुरुष फाइनल में अचंत शरत कमल को थामस जार्विस से 7-11, 8-11, 4-11 से और जी सत्यन को सैमुअल वाकर से 11-5, 11-9, 4-11, 8-11, 8-11 से हार का सामना करना पड़ा। लेकिन हरमीत देसाई ने डेविड मैकबेथ को 4-11, 11-5, 8-11, 11-8, 11-8 से, सत्यन ने जार्विस को 11-2, 6-11, 11-4, 11-4 से और शरत ने वाकर को 15-13, 12-10, 11-6 से हराकर खिताब भारत की झोली में डाल दिया।

महिला फाइनल में अर्चना कामथ ने हो टिन-टिन को 8-11, 13-11, 11-9, 11-9 से, मणिका बत्रा ने डेनिस पायेत को 11-6, 11-4, 11-3 से और मधुरिका पाटकर ने एमिली बोल्टन को 11-9, 11-7, 11-6 से हराया और भारत को चैंपियन बनाया।

राज

वार्ता

,

More News
राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 12 रन से हराया

राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 12 रन से हराया

28 Mar 2024 | 11:47 PM

जयपुर 28 मार्च (वार्ता) रियान पराग की 45 गेंदों में नाबाद 84 रनों की विस्फोटक पारी के बाद गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के नौंवें मैच में राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल को 12 रन से हरा दिया है।

see more..
राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल्स को दिया 186 रनों का लक्ष्य

राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल्स को दिया 186 रनों का लक्ष्य

28 Mar 2024 | 9:52 PM

जयपुर 28 मार्च (वार्ता) रियान पराग की 45 गेंदों में नाबाद 84 रनों की विस्फोटक पारी के दम पर राजस्थान रॉयल्स ने गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के नौंवें मैच में दिल्ली कैपिटल्स को जीत के लिए 186 रनों का लक्ष्य दिया है।

see more..
image