खेलPosted at: Aug 26 2024 10:20PM सैफ अंडर-20 चैम्पियनशिप सेमीफाइनल में भारतीय टीम पेनल्टी शूटआउट में बंगलादेश से हारी
काठमांडू 26 अगस्त (वार्ता) भारतीय पुरुष फुटबॉल टीम को सैफ अंडर-20 चैम्पियनशिप के सोमवार को खेले गये सेमीफाइनल मुकाबले के पेनल्टी शूटाउट में बंगलादेश से 3-4 से हार का समाना करना पड़ा हैं।
नेपाल के ललितपुर में एएनएफए कॉम्प्लेक्स में आज खेले गये मुकाबले में बंगलादेश की टीम ब्रेक तक 1-0 से आगे चल रही लेकिन भारतीय टीम ने गोल स्कोर 1-1 से बराबर कर दिया। बंगलादेश की ओर से असदुल इस्लाम साकिब ने 36वें मिनट में गोलकर टीम को बढ़त दिलाई। वहीं भारत के कप्तान रिकी मीतेई हाओबम ने 74वें मिनट में गोल दागकर स्कोर बराबर कर दिया। इसके बाद शुरु हुये पेनल्टी शूटआउट में भारत को बंगलादेश से 3-4 से हार मिली। बंगलादेश की टीम बुधवार को फाइनल में मेजबान नेपाल से भिड़ेगी।
बंगलादेश की ओर से मोहम्मद पियास अहमद नोवा, मोइनुल इस्लाम मोईन, शकील अहद टोपु और अशरफुल हक आसिफ ने शुरुआती चारों प्रयास में गोल किए।
वहीं भारत की ओर से परमवीर, गवगवमसार गोयारी और मनजोत परमार ने गोल किए। जबकि बंगलादेश के स्थानापन्न गोलकीपर मोहम्मद आसिफ ने शानदार बचाव करते हुए थंगलालसोन गंगटे का शॉट को विफल कर दिया।
राम
वार्ता