Thursday, Dec 7 2023 | Time 20:07 Hrs(IST)
image
खेल


कोलंबो में बारिश के चलते भारतीय टीम ने किया इंडोर नेट्स में अभ्यास

कोलंबो में बारिश के चलते भारतीय टीम ने किया इंडोर नेट्स में अभ्यास

कोलंबो 07 सितम्बर (वार्ता) पाकिस्तान के खिलाफ दस सितंबर को एशिया कप के सुपर चार चरण में मुकाबला करने के लिये भारतीय टीम नेट्स पर जमकर पसीना बहा रही है। काेलंबों में हो रही बरसात के चलते भारतीयों ने गुरुवार को इंडोर नेट्स पर अभ्यास किया।

मुख्य कोच राहुल द्रविड़ और बल्लेबाज़ी कोच विक्रम राठौर की अगुवाई में हार्दिक पंड्या, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, शुभमन गिल,केएल राहुल और शार्दुल ठाकुर ने जमकर पसीना बहाया। एशिया कप दल से जुड़ने के बाद केएल राहुल ने पहली बार नेट पर अभ्यास किया। अभ्यास के दौरान राहुल सहज दिखे। उन्होंने अच्छी टाइमिंग के साथ कुछ बेहतरीन पंच और ड्राइव लगाए।

राहुल ने इस साल मार्च में अपना आख़िरी वनडे खेला था और आईपीएल के दौरान दाहिनी जांघ में चोट लगने के कारण उन्हें मई में सर्जरी से गुजरना पड़ा था। चोट से उबरने के बाद एशिया कप दल में उनका चयन हुआ था, लेकिन एक छोटी चोट के कारण उन्हें एशिया कप के ग्रुप मुक़ाबले से बाहर होना पड़ा था।

2019 विश्व कप के बाद से राहुल ने वनडे में 55.64 की औसत से रन बनाए हैं। विकेटकीपर बल्लेबाज़ के रूप में तो उनका औसत 97.61 का हो जाता है। हालांकि विकेटकीपर बल्लेबाज़ के रूप में इशान किशन ने भी पिछले चार वनडे मैचों में लगातार अर्धशतक बनाया है। इसके अलावा उनके नाम बांग्लादेश दौरे पर एक दोहरा शतक भी है। ऐसे में टीम प्रबंधन के सामने इनमें से किसी एक को चुनने की कड़ी चुनौती होगी।

भारतीय टीम के प्रमुख चयनकर्ता अजीत आगरकर ने कहा कि यह निर्णय कप्तान और कोच को लेना है कि किसी विशेष दिन पर किस खिलाड़ी को बाहर बैठाना है और किसे एकादश में रखना है।

प्रदीप

वार्ता

More News
सुदेवा, गढ़वाल और ईमी का विजयी अभियान रहा जारी

सुदेवा, गढ़वाल और ईमी का विजयी अभियान रहा जारी

07 Dec 2023 | 8:01 PM

नयी दिल्ली 07 दिसंबर (वार्ता) दिल्ली फ्यूचर स्टार्स यूथ लीग में गुरुवार को खेले गए मैचों में सुदेवा दिल्ली एफसी, गढ़वाल हीरोज, होप्स, ईमी, ग्रोइंग स्टार्स, दिल्ली टाइगर्स, तरुण संघा और जुबा संघा ने अपने-अपने मुकाबलों में जीत हासिल की।

see more..
डब्ल्यूपीएल नीलामी में चमारी, एनाबेल और डैनी के बीच होगी प्रतिस्पर्धा

डब्ल्यूपीएल नीलामी में चमारी, एनाबेल और डैनी के बीच होगी प्रतिस्पर्धा

07 Dec 2023 | 4:28 PM

मुम्बई 07 दिसंबर (वार्ता) द्वितीय महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) की नौ दिसंबर को यहां दुनियाभर के 61 विदेशी सहित कुल 165 खिलाड़ियों की नीलामी होगी। इसमें चमारी अट्टापट्टू, एनाबेल सदरलैंड, डैनी व्याट सहित अन्य विदेशी खिलाडी के बेस प्राइस पर रहेगी सबकी नजर रहेगी।

see more..
image