Friday, Apr 19 2024 | Time 07:27 Hrs(IST)
image
खेल


यशस्वी के दम पर भारतीय अंडर-19 ने जीती सीरीज

यशस्वी के दम पर भारतीय अंडर-19 ने जीती सीरीज

ईस्ट लंदन, 28 दिसंबर (वार्ता) यशस्वी जायसवाल की 13 रन पर चार विकेट की जबरदस्त गेंदबाजी के बाद नाबाद 89 रन की लाजवाब अर्धशतकीय पारी के हरफनमौला प्रदर्शन से भारतीय अंडर-19 क्रिकेट टीम ने दक्षिण अफ्रीकी टीम को यहां शनिवार को 202 गेंदें शेष रहते दूसरे युवा वनडे मुकाबले में आठ विकेट से पराजित कर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अपराजेय बढ़त बना ली।

भारतीय युवा टीम ने टॉस जीतने के बाद पहले मेज़बान टीम को बल्लेबाजी का मौका दिया जिसके बल्लेबाज़ निर्धारित 50 ओवरों तक टिक ही नहीं सके और पूरी टीम 29.5 ओवर में 119 रन बनाकर ढेर हो गयी जिसमें ओपनिंग क्रम के एंड्रू लुई ने 24 और जोनाथन बर्ड ने 25 रन की पारियां खेलीं।

भारत की ओर से यशस्वी ने बढ़िया गेंदबाजी करते हुये 3.5 ओवर में 13 रन देकर सर्वाधिक चार विकेट झटके। आकाश सिंह, अथर्व अनकोलेकर और रवि बिश्नोई ने दो-दो विकेट निकाले।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय युवा टीम के ओपनर यशस्वी ने 56 गेंदों की पारी में 14 चौके और 3 छक्के लगाते हुये नाबाद 89 रन बनाये और ध्रुव जुयाल (नाबाद 26) के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिये 94 रन की साझेदारी कर टीम को जीत दिला दी। भारतीय टीम ने 16.2 ओवर में दो विकेट पर 120 रन बनाकर मैच जीत लिया।

प्रीति राज

वार्ता

More News
रोमांचक मुकाबले में मुम्बई इंडियंस ने पंजाब किंग्स को नौ रन से हराया

रोमांचक मुकाबले में मुम्बई इंडियंस ने पंजाब किंग्स को नौ रन से हराया

18 Apr 2024 | 11:51 PM

मुल्लांपुर 18 अप्रैल (वार्ता) सूर्यकुमार यादव (78) रनों की शानदार अर्धशतीय पारी और उसके बाद जसप्रीत बुमराह और गेराल्ड कोएत्जी की कातिलाना गेंदबाजी के दम पर मुम्बई इंडियंस ने गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 33वें मैच में पंजाब किंग्स को नौ रन से हरा दिया है। मुम्बई इंडियंस की सात मैचों में यह चौथी जीत है।

see more..
मुम्बई इंडियंस ने पंजाब किंग्स को दिया 193 रनों का लक्ष्य

मुम्बई इंडियंस ने पंजाब किंग्स को दिया 193 रनों का लक्ष्य

18 Apr 2024 | 9:39 PM

मुल्लांपुर 18 अप्रैल (वार्ता) सूर्यकुमार यादव (78), रोहित शर्मा (36) और तलिक वर्मा के नाबाद (34) रनों की शानदार पारी के दम पर मुम्बई इंडियंस ने गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 33वें मैच में पंजाब किंग्स को जीत के लिए 193 रनों का लक्ष्य दिया है।

see more..
image