Friday, Apr 19 2024 | Time 03:06 Hrs(IST)
image
खेल


क्वार्टरफाइनल के लिये भारतीय महिलाओं को लड़ानी होगी जान

क्वार्टरफाइनल के लिये भारतीय महिलाओं को लड़ानी होगी जान

लंदन, 30 जुलाई (वार्ता) भारतीय महिला हॉकी टीम ने उतार चढ़ाव के दौर से गुजरते हुये महिला हॉकी विश्वकप टूर्नामेंट के क्वार्टरफाइनल में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा है और अंतिम आठ में जाने के लिये उसे मंगलवार को इटली की चुनौती से जूझना होगा।

भारत पूल बी में आयरलैंड(6) और ओलंपिक चैंपियन इंग्लैंड(5) के बाद दो अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहा। टूर्नामेंट में हर पूल की शीर्ष टीम को सीधे क्वार्टरफाइनल में प्रवेश मिला है जबकि पूल बी दूसरे और तीसरे नंबर की टीम को दूसरे पूल की दूसरे और तीसरे नंबर की टीमों को क्रॉस मैच खेलना है। इन क्रॉस मैचाें में विजेता टीम को फिर क्वार्टरफाइनल में पहले से मौजूद टीमों से खेलने का हक मिलेगा।

भारत ने जहां अपने पूल में तीन मैचों में दो ड्रॉ खेले हैं और एक हारा है जबकि इटली ने तीन मैचों में दो जीते और एक में उसे पराजय मिली है। इटली के इस रिकार्ड को देखते हुये भारत के लिये क्वार्टरफाइनल की राह कतई आसान नहीं है। भारतीय टीम गोल करने के मामले में उतनी सक्षम नहीं दिखाई दे रही है जितना उसे विश्वकप में होना चाहिये। उसने इंग्लैंड से पहला मैच 1-1 से ड्रॉ खेला, दूसरे मैच में आयरलैंड से 0-1 की हार झेली और फिर तीसरे मैच में अमेरिका से 1-1 का ड्रॉ खेला। यानि तीन मैचों में अब तक भारतीय टीम सिर्फ दो गोल कर पायी है।

दूसरी ओर इटली ने चीन को 3-0 और कोरिया को 1-0 से हराया है जबकि हॉलैंड से उसे 1-12 की हार झेलनी पड़ी। भारतीय टीम इटली के हॉलैंड के खिलाफ प्रदर्शन से हौसला ले सकती है कि वह इस टीम को मात देने में कामयाब होगी। लेकिन इसके लिये कप्तान रानी रामपाल सहित टीम की सभी खिलाड़ियों को गोल करने पर अपना ध्यान केंद्रित करना होगा। रानी ने ही अमेरिका के खिलाफ 31वें मिनट में बराबरी का गोल दागा था।

More News
रोमांचक मुकाबले में मुम्बई इंडियंस ने पंजाब किंग्स को नौ रन से हराया

रोमांचक मुकाबले में मुम्बई इंडियंस ने पंजाब किंग्स को नौ रन से हराया

18 Apr 2024 | 11:51 PM

मुल्लांपुर 18 अप्रैल (वार्ता) सूर्यकुमार यादव (78) रनों की शानदार अर्धशतीय पारी और उसके बाद जसप्रीत बुमराह और गेराल्ड कोएत्जी की कातिलाना गेंदबाजी के दम पर मुम्बई इंडियंस ने गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 33वें मैच में पंजाब किंग्स को नौ रन से हरा दिया है। मुम्बई इंडियंस की सात मैचों में यह चौथी जीत है।

see more..
मुम्बई इंडियंस ने पंजाब किंग्स को दिया 193 रनों का लक्ष्य

मुम्बई इंडियंस ने पंजाब किंग्स को दिया 193 रनों का लक्ष्य

18 Apr 2024 | 9:39 PM

मुल्लांपुर 18 अप्रैल (वार्ता) सूर्यकुमार यादव (78), रोहित शर्मा (36) और तलिक वर्मा के नाबाद (34) रनों की शानदार पारी के दम पर मुम्बई इंडियंस ने गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 33वें मैच में पंजाब किंग्स को जीत के लिए 193 रनों का लक्ष्य दिया है।

see more..
image