Wednesday, Sep 18 2024 | Time 03:43 Hrs(IST)
image
मनोरंजन


जिंदगी के अनजाने सफर से बेहद प्यार करते थे इंदीवर

जिंदगी के अनजाने सफर से बेहद प्यार करते थे इंदीवर

पुण्यतिथि 27 फरवरी के अवसर पर

मुंबई, 27 फरवरी (वार्ता) 'जिंदगी से बहुत प्यार हमने किया मौत से भी मोहब्बत निभाएंगे हम रोते रोते जमाने में आए मगर हंसते हंसते जमाने से जाएंगे हम'।

जिंदगी के अनजाने सफर से बेहद प्यार करने वाले हिन्दी सिने जगत के मशहूर शायर और गीतकार इंदीवर का जीवन से प्यार उनकी लिखी हुई इन पंक्तियों में समाया हुआ है।

श्यामलाल बाबू राय उर्फ इंदीवर का जन्म उत्तर प्रदेश के झांसी में 1924 में हुआ था। बचपन से ही वह गीतकार बनने का सपना देखा करते थे और अपने इसी सपने को पूरा करने के लिए वह मुंबई आ गए। बतौर गीतकार सबसे पहले 1946 में प्रदर्शित फिल्म 'डबल क्रॉस' में उन्हें काम करने का मौका मिला, लेकिन फिल्म की असफलता से वह कुछ खास पहचान नहीं बना पाए। अपने वजूद को तलाशते इंदीवर को गीतकार के रूप में पहचान बनाने के लिए लगभग पांच वर्ष तक फिल्म इंडस्ट्री में संघर्ष करना पड़ा। इस दौरान उन्होंने कई बी और सी ग्रेड की फिल्मे भी की।

वर्ष 1951 मे प्रदर्शित फिल्म 'मल्हार' की कामयाबी से वह गीतकार के रूप में कुछ हद तक वह अपनी पहचान बनाने में सफल हो गए। इस फिल्म का गीत 'बड़े अरमानो से रखा है बलम तेरी कसम' श्रोताओं के बीच आज भी लोकप्रिय है। वर्ष 1963 में बाबूभाई मिस्त्री की संगीतमय फिल्म 'पारसमणि' की सफलता के बाद इंदीवर शोहरत की बुंलदियो पर जा पहुंचे । इंदीवर की जोड़ी निर्माता-निर्देशक मनोज कुमार के साथ बहुत जमी। मनोज कुमार ने सबसे पहले उनसे फिल्म 'उपकार' के लिढ गीत लिखने की पेशकश की। कल्याणजी आनंद जी के संगीत निर्देशन में उपकार के लिए इंदीवर ने 'कस्मेवादे प्यार वफा' जैसे दिल को छू लेने वाले गीत लिखकर श्रोताओं को भावविभोर कर दिया।इसके अलावा मनोज कुमार की फिल्म पूरब और पश्चिम के लिए भी उन्होंने 'दुल्हन चली वो पहन चली' और 'कोई जब तुम्हारा हृदय तोड़ दे' जैसे सदाबहार गीत लिखकर अलग ही समां बांधा। वर्ष 1970 मे विजय आनंद निर्देशित फिल्म 'जॉनी मेरा नाम' में 'नफरत करने वालो के सीने में प्यार भर दूं', 'पल भर के लिए कोई मुझे प्यार कर ले' जैसे रूमानी गीत लिखकर इंदीवर ने श्रोताओ का दिल जीत लिया।

मनमोहन देसाई के निर्देशन में फिल्म सच्चा-झूठा के लिए इंदीवर का लिखा एक गीत 'मेरी प्यारी बहनिया बनेगी दुल्हनिया' को आज भी शादी के मौके पर सुना जा सकता है। इसके अलावा फिल्म राजेश खन्ना अभिनीत फिल्म 'सफर' के लिए उन्होंने 'जीवन से भरी तेरी आंखे' और 'जो तुमको हो पसंद’ जैसे गीत लिखकर श्रोताओं को भाव विभोर कर दिया। जाने माने फिल्मकार राकेश रोशन की फिल्मों के लिए इंदीवर ने सदाबहार गीत लिखकर उनकी फिल्मो को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उनके सदाबहार गीतों के कारण ही राकेश रोशन की ज्यादातार फिल्मे आज भी याद की जाती हैं। इन फिल्मों में खासकर कामचोर, खुदगर्ज, खून भरी मांग, कालाबाजार, किशन कन्हैया, किंग अंकल, करण अर्जुन, कोयला जैसी फिल्में शामिल हैं।

राकेश रौशन के अलावा इंदीवर के पसंदीदा निर्मात-निर्देशको में मनोज कुमार, फिरोज खान आदि प्रमुख रहे हैं। इंदीवर के पसंदीदा संगीतकार के तौर पर कल्याण जी आनंदजी का नाम सबसे ऊपर आता है। कल्याणजी-आनंदजी के संगीत निर्देशन में उनके गीतों को नई पहचान मिली। शायद कल्याणजी-आनंद जी इंदीवर के दिल के काफी करीब थे। सबसे पहले इस जोड़ी का गीत संगीत 1965 में प्रदर्शित फिल्म 'हिमालय की गोद में' पसंद किया गया।

इसके बाद इंदीवर द्वारा रचित फिल्मी गीतों में कल्याणजी-आनंदजी का ही संगीत हुआ करता था। ऐसी फिल्मो में उपकार, दिल ने पुकारा, सरस्वती चंद्र, यादगार, सफर, सच्चा झूठा, पूरब और पश्चिम, जॉनी मेरा नाम, पारस, उपासना, कसौटी, धर्मात्मा, हेराफेरी, डॉन, कुर्बानी, कलाकार आदि शामिल हैं। वर्ष 1975 मे प्रदर्शित फिल्म 'अमानुष' के लिए इंदीवर को सर्वश्रेष्ठ गीतकार का फिल्म फेयर पुरस्कार दिया गया। इंदीवर ने अपने सिने कैरियर में लगभग 300 फिल्मों के लिए गीत लिखे। लगभग तीन दशक तक अपने रचित गीतों से श्रोताओं को भावविभोर करने वाले इंदीवर 27 फरवरी 1997 को इस दुनिया को अलविदा कह गए।

प्रेम

वार्ता

More News
टाइटल गीत लिखने में माहिर थे हसरत जयपुरी

टाइटल गीत लिखने में माहिर थे हसरत जयपुरी

17 Sep 2024 | 6:42 PM

.. पुण्यतिथि 17 सितंबर के अवसर पर मुम्बई, 16 सितंबर (वार्ता) हिन्दी फिल्मों में जब भी टाइटल गीतों का जिक्र होता है, गीतकार हसरत जयपुर का नाम सबसे पहले लिया जाता है ।वैसे तो हसरत जयपुरी ने हर तरह के गीत लिखे लेकिन फिल्मों के टाइटल पर गीत लिखने में उन्हें महारत हासिल थी ।

see more..
'जिगरा' का गाना चल कुड़िये  रिलीज़

'जिगरा' का गाना चल कुड़िये रिलीज़

17 Sep 2024 | 6:39 PM

मुंबई, 17 सितंबर (वार्ता) बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'जिगरा' का गाना 'चल कुड़िए' रिलीज़ हो गया है। 'चल कुड़िए' गाने को हरमनजीत सिंह ने लिखा है और मनप्रीत सिंह ने कंपोज किया है। इस गाने को आलिया और दिलजीत ने गाया है।

see more..
'लव एंड वॉर' के साथ संजय लीला भंसाली पेश करेंगे नया लव ट्रायएंगल

'लव एंड वॉर' के साथ संजय लीला भंसाली पेश करेंगे नया लव ट्रायएंगल

17 Sep 2024 | 4:15 PM

मुंबई, 17 सितंबर (वार्ता) बॉलीवुड के जानेमाने फिल्मकार संजय लीला भंसाली अपनी आने वाली फिल्म 'लव एंड वॉर' के साथ नया लव ट्रायएंगल पेश करेंगे।

see more..
कॉल मी बे का एपिक शोडाउन: अनन्या पांडे और वीर दास के बीच का जबरदस्त रैप बैटल हुआ ऑउट

कॉल मी बे का एपिक शोडाउन: अनन्या पांडे और वीर दास के बीच का जबरदस्त रैप बैटल हुआ ऑउट

17 Sep 2024 | 4:09 PM

मुंबई, 17 सितंबर (वार्ता) प्राइम वीडियो ने अनन्या पांडे और वीर दास के बीच का जबरदस्त रैप बैटल रिलीज किया है। प्राइम वीडियो का कॉमेडी-ड्रामा कॉल मी बे, 06 सितंबर को अपने प्रीमियर के बाद से ही हिट रहा है, जिसमें फैंस ने बे और उसके ग्रुप को अपना दिल खोलकर प्यार दिया है। शो की दिल को छू लेने वाली, मज़ेदार और जबरदस्त कहानी ने लोगों का दिल जीत लिया है।

see more..
ऋतिक रौशन को पसंद आया फ़िल्म 'युध्रा' के गाने पर सिद्धांत चतुर्वेदी का डांस

ऋतिक रौशन को पसंद आया फ़िल्म 'युध्रा' के गाने पर सिद्धांत चतुर्वेदी का डांस

17 Sep 2024 | 4:04 PM

मुंबई, 17 सितंबर (वार्ता) बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रौशन को फ़िल्म 'युध्रा' के गाने पर सिद्धांत चतुर्वेदी का डांस बेहद पसंद आया है।

see more..
image