Friday, Apr 19 2024 | Time 09:00 Hrs(IST)
image
राज्य


उद्योगपतियों को 26 से शुरू होने वाले ‘प्रगतिशील पंजाब निवेशक सम्मेलन’ में शामिल होने का न्योता

उद्योगपतियों को 26 से शुरू होने वाले ‘प्रगतिशील पंजाब निवेशक सम्मेलन’ में शामिल होने का न्योता

चंडीगढ़, 09 अक्तूबर (वार्ता) पंजाब में 26 अक्तूबर से शुरू होने वाले प्रोग्रेसिव इन्वेस्टर समिट में निवेश को आकर्षित करने के लिये सभी उद्योगपतियों को इसमें भाग लेने का न्यौता दिया है।

उद्योग, वाणिज्य और निवेश प्रोत्साहन विभाग के प्रधान सचिव तेजवीर सिंह ने कल उद्योगपतियों के साथ विचार विमर्श किया तथा 27 अक्तूबर तक चलने वाले इस समिट में देश के उद्योगपति वर्चुअल माध्यम से भाग लेंगे और 27 अक्तूबर को औद्योगिक राजधानी लुधियाना में विशेष सत्र भी करवाया जायेगा।

श्री सिंह ने सभी उद्योगपतियों को प्रगतिशील पंजाब निवेशक सम्मेलन में शामिल होने का आग्रह करते हुये कहा कि यह सम्मेलन हमारे मज़बूत ईकोसिस्टम और कारोबार की शुरुआत और विस्तार के लिए प्रदान किये जाने वाले व्यापारिक अवसरों की झलक पेश करेगा।

कन्फैड्रेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्रियलिस्ट्स (सीआईआई)की ओर से ‘प्रगतिशील पंजाब के लिए उद्योग को बढ़ावा देना’ विषय पर करवाए सत्र को संबोधित करते हुए उन्होंने सतत औद्योगिक विकास को यकीनी बनाने की ज़रूरत पर ज़ोर दिया । उन्होंने कहा कि पंजाब की ख़ुशहाली हमारे राष्ट्रीय विकास में महत्वपूर्ण योगदान देती है। उन्होंने पीएचडी चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री द्वारा आयोजित की गई वर्चुअल स्टेकहोल्डर कंसलटेशन मीटिंग के दौरान पंजाब के प्रमुख कारोबारी भाईचारे को भी संबोधित किया।

श्री सिंह ने कहा कि पंजाब में कारोबार को और अधिक आसान बनाने के लिए राज्य सरकार ने पहले ही अमृतसर में पैरिशेबल कार्गाे सैंटर चालू कर दिया है, जबकि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा मोहाली में एक और कार्गाे टर्मिनल को भी जल्द ही चालू कर दिया जायेगा।

इन्वेस्ट पंजाब के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) रजत अग्रवाल ने राज्य और उद्योग की हिस्सेदारी और विकास बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 16 मार्च 2017 से 30 सितम्बर तक राज्य में 99हजार करोड़ रुपए से अधिक के प्रस्तावित प्रोजेक्टों का निवेश प्राप्त हुआ है जिनमें से 51 फीसदी से अधिक प्रोजैक्ट शुरू हो चुके हैं।

सं शर्मा

वार्ता

More News
गुप्ता ने किया मतदान

गुप्ता ने किया मतदान

19 Apr 2024 | 8:56 AM

जयपुर, 19 अप्रैल (वार्ता) राजस्थान के मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने लोकसभा चुनाव में आज सुबह यहां अपने मताधिकार का उपयोग किया।

see more..
शिवराज आज विदिशा संसदीय क्षेत्र से करेंगे नामांकन-पत्र दाखिल

शिवराज आज विदिशा संसदीय क्षेत्र से करेंगे नामांकन-पत्र दाखिल

19 Apr 2024 | 8:48 AM

रायसेन, 19 अप्रैल (वार्ता) मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और विदिशा-रायसेन संसदीय क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी शिवराज सिंह चौहान आज पार्टी प्रत्याशी के तौर पर अपना नामांकन पत्र जमा करेंगे।

see more..
अरुणाचल में लोकसभा एवं विधानसभा सीटों के लिए मतदान शुरु

अरुणाचल में लोकसभा एवं विधानसभा सीटों के लिए मतदान शुरु

19 Apr 2024 | 8:48 AM

ईटानगर 19 अप्रैल (वार्ता) अरुणाचल प्रदेश में 18वीं लोक सभा और 11वीं राज्य विधानसभा के एक साथ चुनाव के लिए कड़ी सुरक्षा के बीच शुक्रवार को मतदान शुरू हो गया। केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू अरुणाचल पश्चिम से दूसरी बार चुनाव मैदान में उतरे हैं।

see more..
पश्चिम त्रिपुरा लोक सभा सीट पर मतदान शुरु

पश्चिम त्रिपुरा लोक सभा सीट पर मतदान शुरु

19 Apr 2024 | 8:48 AM

अगरतला 19 अप्रैल (वार्ता) पश्चिमी त्रिपुरा संसदीय क्षेत्र में कड़ी सुरक्षा के बीच शुक्रवार सुबह मतदान शुरू हुआ। राज्य के 14.61 लाख से अधिक मतदाता 1,685 मतदान केंद्रों पर लोक सभा चुनाव के पहले चरण में नौ उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे।

see more..
image