Thursday, Apr 25 2024 | Time 16:06 Hrs(IST)
image
भारत


गुणवत्ता सुनिश्चित करने और उत्पादकता बढ़ाने पर जोर दे उद्योग: पीयूष

गुणवत्ता सुनिश्चित करने और उत्पादकता बढ़ाने पर जोर दे उद्योग: पीयूष

नई दिल्ली ,24 नवंबर .(वार्ता.) केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल उद्योगों से गुणवत्ता सुनिश्चित करने और उत्पादकता बढ़ाने पर जोर देते हुए कहा है कि इसके लिए विनिर्माण कर्ताओं , सेवा प्रदाता और व्यापारियों को मिलकर प्रयास करने होंगे।

श्री गोयल ने मंगलवार को उद्योग संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ एक बैठक में कहा कि पिछली तिमाही में ज्यादातर कंपनियों के मुनाफे में वृद्धि हुई है ।यह इसका संकेत है कि कोरोना महामारी के कारण लगे लॉक डाउन का उपयोग उद्योगों ने उत्पादकता बढ़ाने और और गुणवत्ता सुनिश्चित करने में किया है । उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में स्थान पाने के लिए भारतीय उद्योगों को गुणवत्ता सुनिश्चित करने पर जोर देना चाहिए। आपूर्ति श्रंखला बनाए रखने के लिए उत्पादकता बढ़ाना आवश्यक होगा।

उन्होंने गुणवत्ता और उत्पादकता पर ध्यान केंद्रित करने का आह्वान करते हुए कहा कि देश के उद्योगों की पहचान उत्पादों की गुणवत्ता से होनी चाहिए और इसके लिए विनिर्माण कर्ताओं तथा सेवा प्रदाताओं एवं व्यापारियों को विशेष प्रयास करने होंगे।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि गुणवत्ता और उत्पादकता सुनिश्चित करने के लिए क्षेत्रवार प्रयास किए जाने चाहिए । इसमें सभी संबद्ध पक्ष धारकों को शामिल करना होगा। उन्होंने कहा कि इसके लिए उद्योगों को अभियान चलाना होगा और गुणवत्ता तथा उत्पादकता पर ध्यान केंद्रित करके कोरोना महामारी के संकट को अवसर में बदला जा सकता है

सत्या जितेन्द्र

जारी वार्ता

More News
भाजपा जीत गई तो 2024 के बाद देश में नहीं होंगे चुनाव : आप

भाजपा जीत गई तो 2024 के बाद देश में नहीं होंगे चुनाव : आप

25 Apr 2024 | 3:26 PM

नयी दिल्ली, 25 अप्रैल(वार्ता) आम आदमी पार्टी ने देशवासियों को संविधान और लोकतंत्र बचाने का आह्वान करते हुए कहा कि अगर भाजपा चुनाव जीत गई तो फिर इस देश में दोबारा चुनाव नहीं होंगे।

see more..
मोदी, राहुल के विरुद्ध शिकायतों पर चुनाव आयोग ने पार्टियों को नोटिस भेजे

मोदी, राहुल के विरुद्ध शिकायतों पर चुनाव आयोग ने पार्टियों को नोटिस भेजे

25 Apr 2024 | 3:26 PM

नयी दिल्ली, 25 अप्रैल (वार्ता) चुनाव आयोग ने प्रधानमंत्री और भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) के स्टार प्रचारक नरेन्द्र मोदी और कांग्रेस के स्टार प्रचारक राहुल गांधी द्वारा चुनाव प्रचार के दौरान सार्वजनिक वक्तव्यों के जरिये आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन किये जाने के खिलाफ विभिन्न शिकायतों पर दोनों पार्टियों को गुरुवार को नोटिस जारी किया।

see more..
व्हाट्सएप पर मिलेगी उच्चतम न्यायालय की 'वाद-सूची'

व्हाट्सएप पर मिलेगी उच्चतम न्यायालय की 'वाद-सूची'

25 Apr 2024 | 3:26 PM

नई दिल्ली, 25 अप्रैल (वार्ता) उच्चतम न्यायालय में सुनवाई के लिए सूचीबद्ध मामलों समेत कई अन्य जरूरी जानकारियां अब 'व्हाट्सएप' पर भी उपलब्ध कराई जाएगी।

see more..
मोदी की झूठ की वाणी की गूंज में ठप पड़ी विकास की गाड़ी : राहुल

मोदी की झूठ की वाणी की गूंज में ठप पड़ी विकास की गाड़ी : राहुल

25 Apr 2024 | 3:26 PM

नयी दिल्ली, 25 अप्रैल (वार्ता) कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा है कि मोदी सरकार के 10 साल के कार्यकाल में रेडियो टीवी के माध्यम से सिर्फ झूठ की वाणी ही प्रसारित तथा प्रचारित होती रही और विकास की गाड़ी का पहिया ठप पड़ गया है।

see more..
‘आप’ ने दिल्लीवालों से की 'जेल का जवाब वोट से' देने की अपील

‘आप’ ने दिल्लीवालों से की 'जेल का जवाब वोट से' देने की अपील

25 Apr 2024 | 1:31 PM

नयी दिल्ली, 25 अप्रैल (वार्ता)आम आदमी पार्टी (आप) के वरिष्ठ नेता एवं कैबिनेट मंत्री सौरभ भारद्वाज ने गुरुवार को दिल्ली की जनता से 'जेल का जवाब वोट से' देने की अपील की।श्री भारद्वाज और नयी दिल्ली लोकसभा सीट से प्रत्याशी सोमनाथ भारती ने कार्यकर्ताओं के साथ मेट्रो स्टेशन पर आने-जाने वाले लोगों में पंपलेट बांटा और उनसे आगामी 25 मई को होने वाले मतदान में अपने वोट का इस्तेमाल देश से तानाशाही सरकार को हटाने के लिए करने की अपील की।

see more..
image