Wednesday, Oct 16 2024 | Time 13:34 Hrs(IST)
image
राज्य » जम्मू-कश्मीर


कुपवाड़ा में घुसपैठ की कोशिश विफल, दो आतंकवादी ढेर

कुपवाड़ा में घुसपैठ की कोशिश विफल, दो आतंकवादी ढेर

श्रीनगर, 03 मई (वार्ता) जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में घुसपैठ की कोशिश कर रहे दो आतंकवादी सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में मारे गये।

श्रीनगर स्थित रक्षा प्रवक्ता ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सीमांत जिले के माछिल सेक्टर में घुसपैठ को नाकाम कर दिया गया और मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए हैं।

प्रवक्ता ने कहा कि कुपवाड़ा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की ओर से घुसपैठ की खुफिया सूचना मिलने के बाद एक मई को नियंत्रण रेखा पर सैनिकों को हाई अलर्ट पर रखा गया था। उन्होंने कहा कि बीहड़ और अत्यंत दुर्गम क्षेत्र में एक अच्छी तरह से समन्वित ‘घुसपैठ रोधी ग्रिड’ स्थापित किया गया है।

प्रवक्ता ने कहा, “सेना और एसओजी (जम्मू-कश्मीर पुलिस की एलीट काउंटर इंसर्जेंसी यूनिट) सहित कई अतिरिक्त टीमें एंबुश घुसपैठ के संभावित मार्गों के साथ लगाए गए थे। जवानों ने खराब मौसम का परवाह किये बगैर लगातार दो रातों तक मोर्चा संभाले रखा। आज सुबह लगभग साढ़े आठ बजे नियंत्रण रेखा के भारतीय सीमा में घुसपैठ करने वाले आतंकवादियों को पहले चेतावनी दी गई। घुसपैठियों ने सेना की चेतावनी को नजरअंदाज किया। इसके बाद आतंकवादियों ने गाेलीबारी शुरू कर दी। इसी दौरान जवाबी कार्रवाई में दो आतंकवादी मारे गए।

प्रवक्ता ने कहा कि दो एके सीरीज की दो राइफलों, मैगजीन और भारी मात्रा में युद्ध जैसी सामग्री के साथ दो आतंकवादियों के शव बरामद किए गए हैं। मारे गए आतंकवादियों की पहचान और समूह संबद्धता का पता लगाया जा रहा है।

प्रवक्ता ने कहा कि इलाके की और सघन तलाशी चल रही है। उन्होंने कहा, “सुरक्षा बल क्षेत्र की शांति और सद्भाव को भंग करने को रोकने और आतंकवादियों के नापाक मंसूबों को विफल करने के लिए दृढ़ एवं कृतसंकल्प हैं।”

संजय, उप्रेती

वार्ता

More News
उमर अब्दुल्ला के शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां पूरी

उमर अब्दुल्ला के शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां पूरी

15 Oct 2024 | 9:42 PM

श्रीनगर 15 अक्टूबर (वार्ता) नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला के जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री के रूप में बुधवार को शपथ ग्रहण समारोह के लिए यहां शेर-ए-कश्मीर इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर (एसकेआईसीसी) में पूरी तैयारियां कर ली गयी है।

see more..
जम्मू-कश्मीर को जल्द ही पूर्ण राज्य का दर्जा मिलेगा , अखिलेश ने जतायी उम्मीद

जम्मू-कश्मीर को जल्द ही पूर्ण राज्य का दर्जा मिलेगा , अखिलेश ने जतायी उम्मीद

15 Oct 2024 | 8:41 PM

श्रीनगर 15 अक्टूबर (वार्ता) समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मंगलवार को जम्मू-कश्मीर के लोगों को लोकतंत्र में भरोसा रखने के लिए बधाई दी और उम्मीद जतायी कि जल्द ही जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा बहाल किया जायेगा।

see more..
image