राज्य » जम्मू-कश्मीरPosted at: Oct 9 2024 4:31PM जम्मू-कश्मीर में नयी सरकार के लिए महंगाई और बेरोजगारी सबसे बड़ी चुनौती: फारूक
श्रीनगर 09 अक्टूबर (वार्ता) नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने बुधवार को कहा कि जम्मू-कश्मीर में नयी सरकार के लिए बहुत सारी चुनौतियां हैं तथा सबसे बड़ी चुनौती महंगाई और बेरोजगारी है।
डॉ अब्दुल्ला ने श्रीनगर में अपने गुपकार निवास पर संवाददाताओं से कहा “ मुझे उन लोगों से बहुत डर है जिन्होंने हमें वोट दिया और भरोसा किया। भगवान हमें उस भरोसे को साबित करने में मदद करें।” उन्होंने कहा कि बहुत सारी चुनौतियां हैं तथा सबसे बड़ी चुनौती महंगाई और लोगों के बीच जबरदस्त बेरोजगारी का दुख है।
उन्होंने कहा “ हमारे बच्चे शिक्षित हैं लेकिन बेरोजगार हैं..हमें उन्हें रोजगार देना होगा।” उन्होंने जोर दिया कि जम्मू-कश्मीर के दो क्षेत्रों के बीच पैदा हुए मतभेदों को कम करना होगा।
डॉ अब्दुल्ला ने कहा “हम कश्मीर और जम्मू के लोगों के बीच अंतर नहीं करेंगे, भले ही उन्होंने हमारे पक्ष में वोट न दिया हो। उनकी शिकायतों का निवारण करना भी हमारा कर्तव्य है।”
सोनिया अशोक
वार्ता