खेलPosted at: Apr 5 2024 9:18PM चोटिल कुलदीप यादव को दो मैचों में आराम की सलाह
मुम्बई 05 अप्रैल (वार्ता) कमर की चोट के बाद दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाज कुलदीप यादव को एहतियात के तौर पर आराम की सलाह दी गई है। अभी तक यह स्पष्ट नहीं हाे सका है कि वह कब मैच खेलने के लिए उपलब्ध होंगे।
कुलदीप चोट के कारण आगामी दो मैचों में नहीं खेल पायेंगे। उन्हे आराम करने की सलाह दी गई। हालांकि उनकी चोट गंभीर नहीं है इसलिए वह टीम के साथ यात्रा कर रहे हैं और वर्तमान में मुंबई में हैं।
कुलदीप ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के इस सत्र में दिल्ली कैपिटल के शुरुआती दो मैच खेले और पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैचों में तीन विकेट लिए है। हालांकि विशाखापटनम में चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ वह अगले दो मैच नहीं खेल पाए।
भारतीय चयनकर्ता की कुलदीप की चोट प्रगति पर बारीकी से नजर रहेंगी। वह एक जून से वेस्टइंडीज और अमेरिका में शुरू होने वाले टी-20 विश्वकप के लिए भारत की टीम में स्पिन स्लॉट में से एक लेने के लिए सबसे आगे हैं।
इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की सफल टेस्ट सीरीज के बाद कुलदीप ने आईपीएल में खेल रहे। उन्होंने आईपीएल में एक से अधिक मैच का रुख बदलने वाली गेंदबाजी की। कुलदीप ने टेस्ट सीरीज में 19 विकेट हासिल लिये। उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था।
राम
वार्ता