Tuesday, Apr 23 2024 | Time 23:50 Hrs(IST)
image
खेल


क्वार्टरफाइनल में पहुंचने के बाद पेरिस मास्टर्स से हटे नडाल

क्वार्टरफाइनल में पहुंचने के बाद पेरिस मास्टर्स से हटे नडाल

पेरिस, 03 नवंबर (वार्ता) विश्व के नंबर एक खिलाड़ी स्पेन के राफेल नडाल पेरिस मास्टर्स टेनिस टूर्नामेंट के क्वार्टरफाइनल में पहुंचने के बाद शुक्रवार को अपने दाएं घुटने की चोट का हवाला देते हुए अंतिम आठ मुकाबले से हट गए।

नडाल ने पाब्लो क्यूवास को 6-3 6-7 6-3 से कड़े संघर्ष में पराजित कर क्वार्टरफाइनल में जगह बनाई थी। इस वर्ष का समापन नंबर एक के रूप में करने जा रहे नडाल को अंतिम आठ में क्वालिफायर फिलिप क्राजिनोविच से भिड़ना था। लेकिन उनके हटने के बाद क्राजिनोविच बिना एक गेम खेले सेमीफाइनल में पहुंच गए।

इस वर्ष फ्रेंच ओपन और यूएस ओपन ग्रैंड स्लेम जीतने वाले नडाल ने टुूर्नामेंट से हटने के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा“ मेरे दाएं घुटने में परेशानी है जिसके कारण मैं टूर्नामेंट से हट रहा हूं। मैं 12 से 19 नवंबर तक लंदन में हाेने वाले सत्र की समाप्ति के एटीपी वर्ल्ड टूर फाइनल्स के लिए पूरी तरह फिट रहना चाहता हूं।”

नडाल टूर्नामेंट से बेशक हट गए हैं लेकिन उन्होंने इस टूर्नामेंट में उतरकर और पहला राउंड जीतकर अपने लिए नंबर एक के रूप में सत्र का समापन करना पहले ही सुनिश्चित कर लिया था।

इस बीच तीसरे दौर में हारने वाले डेविड गोफिन भले ही हारकर बाहर हो गये हैं लेकिन वह लंदन में एटीपी फाइनल के लिये क्वालीफाई करने वाले बेल्जियम के पहले खिलाड़ी बन गये हैं। उनके अलावा फ्रांस के लुकास पोइली और अमेरिका के जैक सॉक ने भी क्वालीफाई कर लिया है।

लंदन में 12 से 19 नवंबर तक चलने वाले शीर्ष आठ खिलाड़ियों के प्रतिष्ठित एटीपी फाइनल्स के लिये अब केवल एक स्थान ही शेष बचा है अौर यदि अर्जेंटीना के जुआन मार्टिन डेल पोत्रो पेरिस में खिताब तक पहुंचते हैं तो यह स्थान उनका हो सकता है। पोत्रो ने एक अन्य मैच में हॉलैंड के रॉबिन हास को 7-5 6-4 से हराया। 13वीं सीड पोत्रो ने सभी ब्रेक अंकों को भुनाया और अब वह जॉन इस्नर से भिड़ेंगे।

तीसरे दौर के अन्य मैचों में पांचवीं सीड डॉमिनिक थिएम और छठी सीड ग्रिगोर दिमित्रोव दोनों ही हारकर बाहर हो गये। आस्ट्रियाई खिलाड़ी थिएम को स्पेन के फर्नांडो वरदास्को ने 6-4 6-4 से और बुल्गारियाई खिलाड़ी दिमित्रोव को इस्नर ने 7-6, 5-7, 7-6 से मात दी।

एजाज राज

वार्ता

More News
चेन्नई सुपर किंग्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को दिया 211 रनों का लक्ष्य

चेन्नई सुपर किंग्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को दिया 211 रनों का लक्ष्य

23 Apr 2024 | 9:50 PM

चेन्नई 23 अप्रैल (वार्ता) ऋतुराज गायकवाड़ नाबाद (108) की शतकीय और शिवम दुबे (66) रनों की अर्धशतकीय आतिशी पारियों के दम पर चेन्नई सुपर किंग्स ने मंगलवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 39वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स को जीत के लिए 211 रनों का लक्ष्य दिया है।

see more..
image