खेलPosted at: Oct 28 2024 11:20PM चोटिल जाकेर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बंगलादेश के दूसरे टेस्ट से बाहर
चटगांव 28 अक्टूबर (वार्ता) विकेटकीपर बल्लेबाज जाकेर अली चोट के कारण दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बंगलादेश के दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह पर महिदुल इस्लाम अंकोन को टीम में जगह दी गई है।
जाकेर को रविवार को चटगाँव के जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम में प्रशिक्षण के दौरान चोट लगी थी।
बंगलादेश के फिजियो बैजदुल इस्लाम खान ने कहा, “जाकेर अली को कल बल्लेबाजी अभ्यास के दौरान चोट लगी थी। उन्हें पहले भी चोट लग चुकी है उनके पिछले रिकॉर्ड को देखते हुए उन्हें ठीक होने में कुछ समय लग सकता है। उन्हें दूसरे टेस्ट से बाहर कर दिया गया है।”
जाकेर अली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट में बंगलादेश की दूसरी पारी में टेस्ट पर्दापण करते हुए अर्धशतक बनाया था।
जाकेर की जगह महिदुल इस्लाम को टीम में जगह दी गई है। महिदुल ने पिछले सप्ताह सिलहट डिवीजन के खिलाफ 118 रन बनाकर अच्छी फॉर्म में हैं।
राम
वार्ता