Thursday, Apr 25 2024 | Time 15:24 Hrs(IST)
image
भारत


अशोक अरोड़ा सहित हरियाणा के पांच नेता कांग्रेस में शामिल

अशोक अरोड़ा सहित हरियाणा के पांच नेता कांग्रेस में शामिल

नयी दिल्ली 15 सितम्बर (वार्ता) हरियाणा में इंडियन नेशनल लोकदल के बड़े नेताओं में शुमार रहे और विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष अशोक अरोड़ा सहित पांच नेता राज्य में विधानसभा चुनाव से पहले आज कांग्रेस में शामिल हो गये।

कांग्रेस के हरियाणा प्रदेश प्रभारी महासचिव गुलाम नबी आजाद ने आज यहां एक संवाददाता सम्मेेलन में इसकी घोषणा की। उन्होंने कहा कि श्री अरोड़ा के साथ-साथ तीन बार सांसद रह चुके तथा अभी निर्दलीय विधायक जय प्रकाश, हरियाणा के पूर्व केबिनेट मंत्री सुभाष गोयल और पूर्व विधायक प्रदीप चौधरी ने भी कांग्रेस का दामन थामा है। इनके साथ उनके समर्थक भी पार्टी में शामिल हुए।

इस मौके पर श्री आजाद के साथ प्रदेश कांग्रेस की अध्यक्ष कुमारी शैलजा और हरियाणा में विधायक दल के नेता भूपेन्द्र सिंह हुड्डा भी मौजूद थे।

श्री आजाद ने कहा कि श्री अरोड़ा चार बार विधायक रहे हैं और इनेलो में केबिनेट मंत्री के साथ साथ विधानसभा के भी अध्यक्ष रहे हैं। श्री जय प्रकाश तीन बार सांसद रहने के अलावा चंद्रशेखर सरकार में केन्द्र में मंत्री भी रहे हैं।

उन्होंने कहा कि इन नेताओं के कांग्रेस में शामिल होने से कांग्रेस हरियाणा में मजबूत होगी और उसे भारतीय जनता पार्टी को हराने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि ये सभी नेता लोकतंत्र, समाजवाद और धर्मनिरपेक्षता में विश्वास करते हैं और इन्हें यह भी लगता है कि देश में यदि भारतीय जनता पार्टी को कोई हरा सकता है तो वह केवल कांग्रेस पार्टी ही। इसीलिए इन नेताओं ने कांग्रेस के साथ आने का निर्णय लिया है।

कुमारी शैलजा और श्री हुड्डा ने भी इन सभी नेताओं का अभिनंदन करते हुए कहा कि इनके आने से पार्टी को मजबूती मिलेगी।

संजीव

वार्ता

More News
मोदी, राहुल के विरुद्ध शिकायतों पर चुनाव आयोग ने पार्टियों को नोटिस भेजे

मोदी, राहुल के विरुद्ध शिकायतों पर चुनाव आयोग ने पार्टियों को नोटिस भेजे

25 Apr 2024 | 3:19 PM

नयी दिल्ली, 25 अप्रैल (वार्ता) चुनाव आयोग ने प्रधानमंत्री और भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) के स्टार प्रचारक नरेन्द्र मोदी और कांग्रेस के स्टार प्रचारक राहुल गांधी द्वारा चुनाव प्रचार के दौरान सार्वजनिक वक्तव्यों के जरिये आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन किये जाने के खिलाफ विभिन्न शिकायतों पर दोनों पार्टियों को गुरुवार को नोटिस जारी किया।

see more..
व्हाट्सएप पर मिलेगी उच्चतम न्यायालय की 'वाद-सूची'

व्हाट्सएप पर मिलेगी उच्चतम न्यायालय की 'वाद-सूची'

25 Apr 2024 | 3:11 PM

नई दिल्ली, 25 अप्रैल (वार्ता) उच्चतम न्यायालय में सुनवाई के लिए सूचीबद्ध मामलों समेत कई अन्य जरूरी जानकारियां अब 'व्हाट्सएप' पर भी उपलब्ध कराई जाएगी।

see more..
मोदी की झूठ की वाणी की गूंज में ठप पड़ी विकास की गाड़ी : राहुल

मोदी की झूठ की वाणी की गूंज में ठप पड़ी विकास की गाड़ी : राहुल

25 Apr 2024 | 3:04 PM

नयी दिल्ली, 25 अप्रैल (वार्ता) कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा है कि मोदी सरकार के 10 साल के कार्यकाल में रेडियो टीवी के माध्यम से सिर्फ झूठ की वाणी ही प्रसारित तथा प्रचारित होती रही और विकास की गाड़ी का पहिया ठप पड़ गया है।

see more..
‘आप’ ने दिल्लीवालों से की 'जेल का जवाब वोट से' देने की अपील

‘आप’ ने दिल्लीवालों से की 'जेल का जवाब वोट से' देने की अपील

25 Apr 2024 | 1:31 PM

नयी दिल्ली, 25 अप्रैल (वार्ता)आम आदमी पार्टी (आप) के वरिष्ठ नेता एवं कैबिनेट मंत्री सौरभ भारद्वाज ने गुरुवार को दिल्ली की जनता से 'जेल का जवाब वोट से' देने की अपील की।श्री भारद्वाज और नयी दिल्ली लोकसभा सीट से प्रत्याशी सोमनाथ भारती ने कार्यकर्ताओं के साथ मेट्रो स्टेशन पर आने-जाने वाले लोगों में पंपलेट बांटा और उनसे आगामी 25 मई को होने वाले मतदान में अपने वोट का इस्तेमाल देश से तानाशाही सरकार को हटाने के लिए करने की अपील की।

see more..
धनखड़ ने दिलायी नवनिर्वाचित सदस्यों को शपथ

धनखड़ ने दिलायी नवनिर्वाचित सदस्यों को शपथ

25 Apr 2024 | 1:27 PM

नयी दिल्ली, 25 अप्रैल (वार्ता) उपराष्ट्रपति एवं राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने बृहस्पतिवार को सदन के नवनिर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलायी।

see more..
image