Saturday, Apr 20 2024 | Time 18:34 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


टिड्डी नियंत्रण के लिए ब्रिटेन से आएंगे कीटनाशक - चौधरी

टिड्डी नियंत्रण के लिए ब्रिटेन से आएंगे कीटनाशक - चौधरी

बाड़मेर, 16 जून (वार्ता) केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री कृषि राज्यमंत्री कैलाश चौधरी ने कहा है कि टिड्डी नियंत्रण अभियान के लिए एक पखवाड़े के भीतर ब्रिटेन से 15 स्प्रेयर आ जाएंगे, इसके बाद 45 और स्प्रेयर खरीदे जाएंगे।

श्री चौधरी ने मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से एक उच्च-स्तरीय बैठक में टिड्डी नियंत्रण अभियानों की समीक्षा करते हुए कहा कि ऊंचे पेड़ों और दुर्गम स्थानों पर कीटनाशकों के छिड़काव के लिए ड्रोन की तैनाती की जाएगी, हेलिकॉप्टरों से हवाई छिड़काव किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि कुछ राज्यों में सक्रिय टिड्डी दलों पर नियंत्रण के लिए कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय द्वारा की जा रही कार्रवाई की आज विभागीय हुई। बैठक में कृषि मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारीगण उपिस्थत रहे।

भाटी सुनील

वार्ता

image