Tuesday, Apr 23 2024 | Time 17:04 Hrs(IST)
image
राज्य


जम्मू-कश्मीर में सरकारी कर्मचारियों को तत्काल ड्यूटी पर रिपोर्ट के निर्देश

जम्मू-कश्मीर में सरकारी कर्मचारियों को तत्काल ड्यूटी पर रिपोर्ट के निर्देश

जम्मू 08 अगस्त (वार्ता) जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने राज्य के सभी सरकारी कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से अपनी ड्यूटी पर रिपोर्ट करने के निर्देश दिये है।

आधिकारिक प्रवक्ता ने कहा कि मुख्य सचिव ने सचिवालय समेत सभी संभाग और जिलों के कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से अपनी ड्यूटी पर रिपोर्ट करने के निर्देश दिये है।

इस बीच जम्मू के जिला प्रशासन ने गुरुवार को कहा कि अनुच्छेद 370 हटाये जाने के मद्देनजर लगातार पांचवें दिन शुक्रवार को भी सभी स्कूल बंद रहेंगे।

जम्मू की जिलाधिकारी सुषमा चौहान ने बताया कि सभी निजी और सरकारी स्कूल, कॉलेज और शैक्षिक संस्थान शुक्रवार को बंद रहेंगे।

दूसरी तरफ सांबा जिलाधिकारी रोहित खजूरिया ने कहा कि सभी शैक्षणिक संस्थान सरकारी और निजी स्कूल कल से खुलेंगे।

उल्लेखनीय है कि केन्द्र सरकार ने सोमवार को जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटाते हुये जम्मू-कश्मीर को दो केन्द्र शासित प्रदेशों में विभाजित कर दिया था।

राम टंडन

वार्ता

image