Friday, Apr 26 2024 | Time 02:01 Hrs(IST)
image
खेल


15 सितम्बर को होगी इंटरनेशनल प्रो बॉक्सिंग नाइट

15 सितम्बर को होगी इंटरनेशनल प्रो बॉक्सिंग नाइट

नयी दिल्ली, 27 अगस्त (वार्ता) इस साल अप्रैल में पंचकूला में एक्शन-पैक्ड फाइट मुकाबलों के सफल आयोजन के बाद ‘रॉयल स्पोर्ट्स प्रमोशन’ (आरएसपी) ने घोषणा की है कि वह आगामी 15 सितंबर को दिल्ली एनसीआर के गुरुग्राम में ताउ देवी लाल स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स पर एक अन्य विश्वस्तरीय पेशेवर बॉक्सिंग प्रतिस्पर्धा के साथ वापसी करेगी।

यह इवेंट एक्शन और मनोरंजन का संपूर्ण पैकेज होगा, क्योंकि बॉक्सिंग मुकाबलों के बाद इसे अभिनेता रनविजय सिंह द्वारा आयोजित किया जाएगा जिसमें ‘गल नी कडनी’ फेम के पंजाबी गायक परमिश वर्मा भी अपनी आवाज का जादू दिखाएंगे।

रॉयल स्पोर्ट्स प्रमोशन (आरएसपी) के संस्थापक जय सिंह शेखावत ने कहा,“पंचकूला शहर हमारे प्रयासों में बेहद समर्थक रहा है। पंचकूला में निवासियों से लेकर अधिकारियों और पुलिस तथा स्थानीय व्यवसायियों ने हमारे साथ काम कर आनंद उठाया। इवेंट के बाद के सप्ताहों में मुझसे कई आम सवाल पूछे गए कि हम कब वापस यहां आ रहे हैं। मैंने उनका जवाब दिया- देवी लाल स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में शनिवार, 15 सितंबर को।”

पूरे भारत, उजबेकिस्तान, चीन, आस्ट्रेलिया और अफ्रीका से बॉक्सिंग खिलाड़ी इस चैंपियनशिप में हिस्सा लेंगे। इसका नियो स्पोर्ट्स पर प्रसारण किया जाएगा।

हरियाणा पुलिस के डीजीपी और इवेंट के चीफ गेस्ट बी एस संधू ने कहा,“मैं आरएसपी में वाकई भरोसा रखता हूं और वह भारत में प्रोफेशनल बॉक्सिंग को पेश कर रही है। उभरती प्रतिभाओं के विकास और उन भारतीय मुक्केबाजों के लिए एक अंतर्राष्ट्रीय प्लेटफॉर्म मुहैया कराने के लिए मैं वाकई बेहद उत्साहित हूं, जिनके पास स्वयं आगे बढ़ने के लिए सुविधाएं और साधन मौजूद नहीं हैं। मैं कामना करता हूं कि वे पिछले कई वर्षों से जिस विजन को पूरा करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं उसमें सफलता हासिल करें।”

अभिनेता और वीजे रनविजय सिंह इस चैंपियनशिप की मेजबानी करेंगे। रनविजय ने इस इवेंट की घोषणा के दौरान कहा, “मैं इस अवसर से जुड़कर बेहद उत्साहित हूं। स्पोर्ट्स और एडवेंचर हमेशा से मेरे पसंदीदा क्षेत्र रहे हैं और भारत में पेशेवर बॉक्सिंग को बढ़ावा देने के लिए रॉयल स्पोर्ट्स प्रमोशन के साथ जुडऩे का मकसद इसे एक मुख्यधारा का खेल बनाने, इसे जरूरी मूल्य मुहैया कराने की कोशिश करना है।”

 

More News
आईपीएल के 41वें मैच के बाद की अंक तालिका

आईपीएल के 41वें मैच के बाद की अंक तालिका

25 Apr 2024 | 11:34 PM

हैदराबाद 25 अप्रैल (वार्ता) इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 में गुरुवार को खेले गये 41वें मैच के बाद टीमों की अंक तालिका इस प्रकार है:-

see more..
हैदराबाद पर 35 रनों की जीत के साथ बेंगलुरू ने प्लेऑफ की उम्मीद को रखा जिंदा

हैदराबाद पर 35 रनों की जीत के साथ बेंगलुरू ने प्लेऑफ की उम्मीद को रखा जिंदा

25 Apr 2024 | 11:32 PM

हैदराबाद 25 अप्रैल (वार्ता) विराट कोहली (51), रजत पाटीदार (50) और कैमरन ग्रीन (37) की आतिशी पारियों और उसके बाद गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 41वें मैंच में सनराइजर्स हैदराबाद को 35 रनों हरा दिया है। इस जीत के साथ ही आरसीबी ने शीर्ष चार में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा है।

see more..
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने सनराइजर्स हैदराबाद को दिया 207 रनों का लक्ष्य

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने सनराइजर्स हैदराबाद को दिया 207 रनों का लक्ष्य

25 Apr 2024 | 9:27 PM

हैदराबाद 25 अप्रैल (वार्ता) विराट कोहली (51), रजत पाटीदार (50) और कैमरन ग्रीन (37) की आतिशी पारियों की बदौलत रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 41वें मैंच में सनराइजर्स हैदराबाद को जीतने के लिए 207रनों का लक्ष्य दिया है।

see more..
image