Friday, Apr 19 2024 | Time 07:05 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


मथुरा में कोरोना संक्रमण के चलते साधु संतो की गोवर्धन परिक्रमा में व्यवधान

मथुरा में कोरोना संक्रमण के चलते साधु संतो की गोवर्धन परिक्रमा में व्यवधान

मधुरा, 04 जुलाई (वार्ता)उत्तर प्रदेश के मथुरा में कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते गोवर्धन के स्थानीय साधु संतो की दैनिक चलनेवाली गोवर्धन परिक्रमा में व्यवधान पड़ गया है।

गोवर्धन के साधु संतों समेत कम से कम 350 लोग ऐसे हैं जो समय निकालकर रोज गिरि गोवर्धन की या तो पूरी अथवा राधाकुंड की या आन्योर की तरफ की परिक्रमा करते हैं। कोरोना संक्रमण के दौरान इनकी संख्या कम हो गई है फिर भी कम से कम 150 लोग नित्य परिक्रमा कर रहे थे। शुक्रवार से राधाकुंड परिक्रमा मार्ग का लगभग एक किलोमीटर का क्षेत्र हाॅटस्पाट में आने के कारण मुख्य परिक्रमा करने में व्यवधान पड़ गया है जिसके कारण अब दैनिक परिक्रमा करनेवालों की संख्या घटकर काफी कम हो गई है पर संतो पर इसका कोई असर नही पड़ा हैं।

एक दिन में गिर्राज की तीन परिक्रमा तक करनेवाले कृष्णदास बाबा ने शनिवार को यहां बताया कि राधाकुण्ड की परिक्रमा के मार्ग के कुछ भाग के हाॅटस्पाट में आने का उन पर कोई असर नही पड़ा है तथा गोविन्दकुण्ड क्षेत्र में रह रहे लगभग 50 साधु संत ऐसे हैं जो लम्बे मार्ग से एक या दो अथवा तीन परिक्रमा रोज कर रहे हैं। उनका कहना था कि गोवर्धन की परिक्रमा उनकी ठाकुर आराधना है और वे चाहते हैं कि जीवन की अंतिम सांस तक उनकी ठाकुर की यह आराधना चलती रहे।उनका कहना था कि सनातन गोस्वामी की भांति यदि उन्हें ठाकुर के दर्शन हो जांय तो उनका जीवन धन्य हो जाएगा।

कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण जब जिला प्रशासन ने मुड़िया पूनो मेले को रद्द किया और गिर्राज जी की सप्तकोसी परिक्रमा पर एक जुलाई से पांच जुलाई के मध्य रोक लगाई उस समय भी दैनिक परिक्रमा करनेवाले स्थानीय निवासियों तथा साधु संतों ने यह सोचा था कि वे आधी रात बाद या तड़के सामाजिक दूरी बनाते हुए कम से कम गुरूपूर्णिमा के दिन तो गिरि गोवर्धन की परिक्रमा कर ही लेंगे लेकिन छोटी परिक्रमा मार्ग का लगभग एक किलोमीटर क्षेत्र हाॅटस्पाट में आने के कारण अब उनके मंशूबों पर पानी फिर गया है।

दानघाटी मंदिर के सेवायत आचार्य महेश शर्मा ने बताया कि गिर्राज जी की सप्तकोसी परिक्रमा एक बार में भी की जा सकती है तथा दो भागों में भी की जा सकती है क्योंकि इस परिक्रमा के दो भाग एक दूसरे से जुड़े भी हैं और अलग भी किये जा सकते हैं। इन दो भागों में से एक को बड़ी परिक्रमा या जतीपुरा की परिक्रमा कहते हैं जब कि दूसरी ओर की परिक्रमा केा राधाकुंड की परिक्रमा या छोटी परिक्रमा कहते हैं। बड़ी परिक्रमा का लगभग एक किलोमीटर क्षेत्र राजस्थान सरकार की सीमा में आ जाता है।

लक्ष्मीनारायण मंदिर छोटी परिक्रमा के सेवायत गोविन्द कौशिक ने बताया कि गुरूवार को गोवर्धन के तीन दवा विक्रेताओं के कोविद संक्रमित हो जाने के बाद छोटी परिक्रमा का भी लगभग एक किलोमीटर लम्बा क्षेत्र हाटस्पाट में आ गया है जिसके कारण अब छोटी परिक्रमा में भी एक प्रकार से ग्रहण लग गया है तथा दैनिक परिक्रमा करनेवालों का नियम अब टूटना अवश्यमभावी है।यह बात दीगर है कि साधु संत लम्बा रास्ता चुनकर भी अपना दैनिक परिक्रमा करने का क्रम बनाए हुए हैं।

उन्होंने बड़े विश्वास से कहा कि गोवर्धनवासियों को अपने ठाकुर पर पूरा भरोसा है। द्वापर में कान्हा ने जिस प्रकार अपनी सबसे छोटी उंगली पर गोवर्धन को धारण कर इन्द्र के कोप से ब्रजवासियों की रक्षा की थी उसी प्रकार अब भी करेंगे और कोरोना का गोवर्धनवासियों पर विपरीत असर नही पड़ेगा क्योंकि यहां पर भक्ति अनवरत नृत्य करती है तभी तो कान्हा ने उद्धव से कहा था कि ’’उद्धव , ब्रज मोहि बिसरत नाही।’’

सं भंडारी

वार्ता

More News
कांग्रेस ने भाजपा पर लगाया पदाधिकारी को हाइजैक करने का आरोप

कांग्रेस ने भाजपा पर लगाया पदाधिकारी को हाइजैक करने का आरोप

18 Apr 2024 | 10:46 PM

लखनऊ, 18 अप्रैल (वार्ता) उत्तर प्रदेश कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि उनकी पार्टी के सह संयोजक विकास अग्रहरि को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कुछ कार्यकर्ता जबरन ले गये और उनके गले में भाजपा का अंगवस्त्र पहला कर फोटो सोशल मीडिया में वायरल कर दी।

see more..
जेवर में तैयार है एशिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट: योगी

जेवर में तैयार है एशिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट: योगी

18 Apr 2024 | 10:44 PM

बुलंदशहर 18 अप्रैल (वार्ता) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को कहा कि एशिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट जेवर में बनकर तैयार है और जल्द ही एयरपोर्ट पर ट्रायल शुरू हो जाएगा जिससे क्षेत्र के लोगों को सुविधा के साथ रोजगार मिलेगा।

see more..
भाजपा सरकार में युवा कर रहे आत्महत्या: अखिलेश

भाजपा सरकार में युवा कर रहे आत्महत्या: अखिलेश

18 Apr 2024 | 10:40 PM

कन्नौज 18 अप्रैल (वार्ता) समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शुक्रवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार में युवाओं को नौकरियां नहीं मिल रहीं जिसकी वजह से नौजवान आत्महत्या कर रहे हैं।

see more..
संविधान बचाने के लिये वोट दें: अखिलेश

संविधान बचाने के लिये वोट दें: अखिलेश

18 Apr 2024 | 10:35 PM

लखनऊ 18 अप्रैल (वार्ता) समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मतदाताओं से अपील की कि वे लोकतंत्र और संविधान बचाने के लिये शुक्रवार को पहले चरण के चुनाव में अधिकाधिक मतदान कर इंडिया समूह के प्रत्याशियों को विजयी बनायें।

see more..
image