Friday, Apr 19 2024 | Time 18:40 Hrs(IST)
image
इलेक्ट्रॉनिक


इंटेक्स ने पेश किया नया 4जी स्मार्टफोन

नयी दिल्ली 14 फरवरी (वार्ता) इलेक्ट्रॉनिक उत्पाद बनाने वाली और आईपीएल की गुजरात लायंस टीम की मालिक कंपनी इंटेक्स टेक्नोलॉजीज ने आज लायंस सीरीज 2.0 का अपना 4जी फोन एक्वा लायंस 4जी लांच किया। इसकी कीमत 5,499 रुपये होगी। कंपनी ने आज बताया कि यह ज्यादा डाटा उपभोक करने वाले युवाओं को लक्षित कर बनाया गया है। इसका लुक स्टाइलिश है तथा पावर बैकअप बेहतर होने के साथ कई मूल्य वर्द्धित ऐप्लिकेशन हैं। इसमें पाँच इंच का एफडब्ल्यूवीजीए डिस्प्ले, 1.3 गीगाहर्ट्ज का क्वाडकोर प्रोसेसर, एक जीबी रैम तथा आठ जीबी रोम है, जिसे मेमोरी कार्ड के साथ 64 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इसका ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड मार्शमैलो 6.0 तथा वजन 147 ग्राम है। इसका रीयर कैमरा पाँच मेगापिक्सल तथा फ्रंट कैमरा दो मेगा पिक्सल का है। इसकी 2000 एमएएच की लीथियम ऑयन बैटरी आठ घंटे का टॉकटाइम और 350 घंटे का स्टैंडबाय टाइम देती है। फोन को दो रंगों शैम्पेन और ग्रे में पेश किया गया है। इसमें माइफोन सिक्यूरिटी ऐप है जो फोन के चोरी होने की स्थिति में उसे स्विच ऑन करने और उसके साथ छेड़छाड़ के प्रयास में अपनेआप उपयोगकर्ता की तस्वीर खींचकर पंजीकृत ई-मेल आईडी पर मेल कर देगा। इसके लिए उस समय फोन में इंटरनेट ऑन होना जरूरी है। इसमें क्यूआर कोड रीडर/स्कैनर ऐप्लिकेशन फीचर भी है। अजीत /शेखर वार्ता

There is no row at position 0.
image