Wednesday, Nov 29 2023 | Time 20:29 Hrs(IST)
image
Business


तूफानी तेजी में निवेशकों ने कमाये 5.66 लाख करोड़

तूफानी तेजी में निवेशकों ने कमाये 5.66 लाख करोड़

मुंबई 04 अक्टूबर (वार्ता) शेयर बाजार में रही सवा फीसद की तेजी में निवेशकों के बल्ले बल्ले हो गये जब उन्होंने आज ही इस तेजी में 5.66 लाख करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की।
वैश्विक स्तर से मिले सकरात्मक संकेतों के बल पर घरेलू स्तर पर हुयी चौतरफा लिवाली के बल पर बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 1276.66 अंक उछलकर 58 हजार अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर को पार करते हुये 58065.47 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 386.95 अंकों की बढ़त लेकर 17 हजार अंक के पार 17274.30 अंक पर पहुंच गया।
शेयर बाजार में रही इस तेजी से उसका बाजार पूंजीकरण 27392739.78 करोड़ रुपये पर पहुंच गया जो पिछले दिवस की गिरावट के बाद 26826420294 करोड़ रुपये रहा था। इस तरह से बाजार पूंजीकरण में 566318.84 करोड़ रुपये की बढोतरी हुयी है।
शेखर
वार्ता

image