Saturday, Apr 20 2024 | Time 06:24 Hrs(IST)
image
भारत


राहुल को दिया है छत्तीसगढ़ आने का निमंत्रण: बघेल

राहुल को दिया है छत्तीसगढ़ आने का निमंत्रण: बघेल

नयी दिल्ली, 27 अगस्त (वार्ता) छत्तीसगढ़ में नेतृत्व परिवर्तन को लेकर चल रहे घमासान के बीच कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ बैठक के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि उन्होंने श्री गांधी को सारी स्थिति से अवगत करा दिया है और उन्हें अगले सप्ताह छत्तीसगढ़ आने का निमंत्रण भी दिया है।

श्री गांधी के साथ करीब साढ़े तीन घंटे चली बैठक के बाद श्री बघेल ने कहा कि उन्होंने पार्टी के पूर्व अध्यक्ष को सारी बात बता दी है और श्री गांधी ने उनकी बातों को बहुत ध्यान से सुना है। बैठक में प्रदेश के प्रभारी महासचिव पी एल पुनिया के साथ ही पार्टी की उत्तर प्रदेश की प्रभारी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा भी मौजूद रहीं। बताया जाता है कि श्रीमती वाड्रा करीब डेढ घंटे तक बैठक में रहीं।

श्री बघेल ने कहा कि श्री गांधी ने उन्हें छत्तीसगढ के मुख्यमंत्री के तौर पर दिल्ली बुलाया था और इसीलिए वह अपने नेता से मिलने आये। उन्होंने प्रदेश से जुडे़ राजनीति और प्रशासनिक मुद्दों को लेकर भी श्री गांधी से चर्चा की। उनका कहना था कि उन्होंने मुख्यमंत्री की हैसियत से श्री गांधी को छत्तीसगढ आने का न्यौता दिया है और श्री गांधी ने उनके आमंत्र को स्वीकार कर अगले सप्ताह रायपुर आने की बात कही है।

यह पूछने पर कि उनके मंत्रिमंडल में स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव ढाई-ढाई साल मुख्यमंत्री रहने के फार्मूले को लेकर उन्हें हटाने की मांग कर रहे हैं तो श्री बघेल ने कहा “मामला आलाकमान के सामने है। मैंने जो कुछ बोलना था वह सब राहुल जी को बता दिया है।”

बैठक के बाद श्री बघेल ने पार्टी मुख्यालय पहुंचे छत्तीसागढ़ के विधायकों से भी मुलाकात की। बताया जा रहा है कि छत्तीसगढ़ के आठ मंत्री और 53 विधायक दिल्ली पहुंचे हैं। इन सारे विधायकों को श्री बघेल का समर्थक माना जा रहा है। श्री बघेल ने यह भी कहा है कि उन्हें आलाकमान ने दिल्ली बुलाया था और उनके कहने पर वह दिल्ली आए। श्री गांधी से मुख्यमंत्री की इस सप्ताह यह दूसरी बैठक है।

अभिनव, यामिनी

वार्ता

More News
पहले चरण के चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न, 60 प्रतिशत से अधिक मतदान

पहले चरण के चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न, 60 प्रतिशत से अधिक मतदान

19 Apr 2024 | 9:31 PM

नयी दिल्ली, 19 अप्रैल (वार्ता) भारत की अट्ठारहवीं लोक सभा के चुनावों के पहले चरण में शुक्रवार को 102 सीटों के लिये हुये मतदान में 60 प्रतिशत से अधिक मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया।

see more..
चुनाव के दौरान ‘यात्राओं’ की अनुमति पर तीन दिन के भीतर फैसला लें: सुप्रीम कोर्ट

चुनाव के दौरान ‘यात्राओं’ की अनुमति पर तीन दिन के भीतर फैसला लें: सुप्रीम कोर्ट

19 Apr 2024 | 8:20 PM

नयी दिल्ली, 19 अप्रैल (वार्ता) उच्चतम न्यायालय ने चुनाव के दौरान किसी भी सभा पर रोक लगाने के व्यापक आदेश जारी किये जाने पर शुक्रवार को आश्चर्य व्यक्त किया और सक्षम अधिकारियों को मौजूदा आम चुनावों के दौरान 'यात्राएं' आयोजित करने की अनुमति के लिए किसी भी व्यक्ति की ओर से की गयी याचिका पर तीन दिन के भीतर निर्णय लेने का निर्देश दिया।

see more..
पहले चरण के चुनाव में 60 प्रतिशत से अधिक मतदान

पहले चरण के चुनाव में 60 प्रतिशत से अधिक मतदान

19 Apr 2024 | 8:16 PM

नयी दिल्ली, 19 अप्रैल (वार्ता) लोकसभा चुनाव के पहले चरण में कुल 102 निर्वाचन क्षेत्रों के लिये शुक्रवार को 60 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ।

see more..
image