Thursday, Apr 25 2024 | Time 21:42 Hrs(IST)
image
खेल


महिला एथलीटों के हितों की रक्षा के लिये सब कुछ करेगा आईओए: उषा

महिला एथलीटों के हितों की रक्षा के लिये सब कुछ करेगा आईओए: उषा

नयी दिल्ली, 19 जनवरी (वार्ता) भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) की अध्यक्ष पीटी उषा ने गुरुवार को कहा कि वह भारतीय कुश्ती में हुई हालिया उथल-पुथल को लेकर चिंतित हैं और महासंघ महिला एथलीटों के हितों की सुरक्षा के लिये हर संभव कदम उठायेगा।

उषा ने यहां जारी बयान में कहा, "एक महिला और पूर्व एथलीट एवं वर्तमान में एक खेल प्रशासक होने के नाते मैं भारतीय कुश्ती में नवीनतम विकास से बहुत चिंतित और परेशान हूं, जहां एथलीटों के एक वर्ग ने खेल के एक वरिष्ठ अधिकारी के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए हैं।"

उन्होंने कहा, "हालांकि यह पूरा प्रकरण बहुत चिंता का विषय है, लेकिन मैं युवा मामले और खेल मंत्रालय की त्वरित प्रतिक्रिया से बेहद आश्वस्त महसूस कर रही हूं। मुझे यकीन है कि भारत सरकार इस संबंध में सही दिशा में सही कदम उठाएगी। आईओए अध्यक्ष के तौर पर मुझे पूरी उम्मीद है कि एथलीटों को किसी भी परिस्थिति में उनके अधिकारों से वंचित नहीं किया जाएगा। आईओए सभी राष्ट्रीय खेल महासंघों से भारतीय खेलों के हित में सभी तथ्यान्वेषी एजेंसियों के साथ पूर्ण सहयोग करने का आग्रह करता है। आईओए स्वंय भी महिला एथलीटों के हितों की रक्षा के लिये सब कुछ करेगा।"

उल्लेखनीय है कि विनेश फोगाट, साक्षी मलिक, बजरंग पूनिया और अंशू मलिक सहित कई सम्मानित पहलवानों ने भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के अध्यक्ष बृज भूषण शरण सिंह और महासंघ के कोचों पर महिला पहलवानों के यौन शोषण सहित कई गंभीर आरोप लगाये हैं। पहलवानों की मांग है कि सिंह का इस्तीफा लिया जाये और उनके खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाये। पहलवानों ने यहां जंतर-मंतर पर विरोध प्रदर्शन के दूसरे दिन गुरुवार को महासंघ को भंग करने की मांग भी की।

इसी बीच, खेल मंत्रालय ने बुधवार को एक विज्ञप्ति जारी कर बताया कि उसने डब्ल्यूएफआई से इस मामले में स्पष्टीकरण मांगा है। अगर कुश्ती महासंघ 72 घंटे के अंदर स्पष्टीकरण नहीं देता तो मंत्रालय उसके खिलाफ राष्ट्रीय खेल विकास संहिता 2011 के तहत कार्रवाई करेगा।

शादाब

वार्ता

More News
युवा हॉकी प्रतिभाओं को अपना कौशल दिखाने मंच है राष्ट्रीय महिला हॉकी लीग

युवा हॉकी प्रतिभाओं को अपना कौशल दिखाने मंच है राष्ट्रीय महिला हॉकी लीग

25 Apr 2024 | 8:22 PM

नयी दिल्ली 25 अप्रैल (वार्ता) हॉकी इंडिया के महासचिव भोला नाथ सिंह ने गुरुवार को कहा कि राष्ट्रीय महिला हॉकी लीग युवा हॉकी प्रतिभाओं को अपना कौशल दिखाने और उच्चतम घरेलू स्तर पर प्रतिस्पर्धा करने के लिए एक मंच प्रदान करती है।

see more..
बेंगलुरू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का किया फैसला

बेंगलुरू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का किया फैसला

25 Apr 2024 | 7:22 PM

हैदराबाद 25 अप्रैल (वार्ता) रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 41वें मैंच में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।

see more..
image