Wednesday, Apr 24 2024 | Time 03:32 Hrs(IST)
image
खेल


आईओसी ने कुवैत ओलंपिक समिति से हटाया बैन

आईओसी ने कुवैत ओलंपिक समिति से हटाया बैन

जिनेवा, 06 जुलाई (वार्ता) अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति(आईओसी) ने निर्धारित मापदंडों का सफलतापूर्वक पालन करने पर कुवैत ओलंपिक समिति (केओसी) पर से लगा निलंबन पूर्ण रूप से हटा लिया है।

अाईओसी कार्यकारी बोर्ड ने पोस्ट के जरिये अपना वोट देकर इसका फैसला किया है। अंतरराष्ट्रीय संस्था ने अपना बयान जारी कर बताया कि स्पोर्ट्स क्लब की समीक्षा और नये सिरे से अधिनियम लागू करने के पहले रोडमैप का पालन निर्धारित समयसीमा के बीच सफलतापूर्वक किया गया है।”

इसके अलावा केओसी को राष्ट्रीय खेल संघों की समीक्षा, नये नियम कानून और उनमें चुनाव कराने के भी निर्देश दिये गये थे जिसका अंतरराष्ट्रीय महासंघ के साथ मिलकर पालन किया गया है और जून की शुरूआत में इसे सफलतापूर्वक पालन किया गया। आईओसी ने साथ ही कुवैत ओलंपिक समिति को केओसी में चुनाव कराने के भी निर्देश दिये थे जिसे 30 जून को करा लिया गया है। केओसी को 27 अक्टूबर 2015 को निलंबित किया गया था ताकि कुवैत में ओलंपिक समिति में सरकार के हस्तक्षेप को समाप्त किया जा सके। इसके बाद 16 अगस्त 2018 को आईओसी ने केओसी पर से अस्थायी तौर पर निलंबन हटा लिया था जिससे गत वर्ष जकार्ता में हुये एशियाई खेलों में उसके एथलीटों को खेलने का मौका मिल गया था।

 

More News
लखनऊ सुपर जायंट्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को छह विकेट से हराया

लखनऊ सुपर जायंट्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को छह विकेट से हराया

23 Apr 2024 | 11:47 PM

चेन्नई 23 अप्रैल (वार्ता) मार्कस स्टॉयनिस नाबाद (124) और निकोलस पूरन (34) रनों की शानदार पारियों की मदद से लखनऊ सुपर जायंट्स ने मंगलवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 39वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को छह विकेट से हरा दिया है।

see more..
चेन्नई सुपर किंग्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को दिया 211 रनों का लक्ष्य

चेन्नई सुपर किंग्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को दिया 211 रनों का लक्ष्य

23 Apr 2024 | 9:50 PM

चेन्नई 23 अप्रैल (वार्ता) ऋतुराज गायकवाड़ नाबाद (108) की शतकीय और शिवम दुबे (66) रनों की अर्धशतकीय आतिशी पारियों के दम पर चेन्नई सुपर किंग्स ने मंगलवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 39वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स को जीत के लिए 211 रनों का लक्ष्य दिया है।

see more..
image