Wednesday, Apr 24 2024 | Time 02:32 Hrs(IST)
image
खेल


घर में गुजरात को भी काबू करने उतरेगी दिल्ली

घर में गुजरात को भी काबू करने उतरेगी दिल्ली

नयी दिल्ली, 03 मई (वार्ता) इंडियन प्रीमियर लीग में करीब दो सप्ताह के बाद जाकर घरेलू कोटला मैदान पर जीत अर्जित करने वाली दिल्ली डेयरडेविल्स गुरूवार को गुजरात लायंस के खिलाफ भी इसी लय को कायम रखते हुये अपनी प्लेआफ की उम्मीदों को और मजबूत करने के लिये उतरेगी। जहीर खान की कप्तानी में निराशाजनक प्रदर्शन कर रही दिल्ली की टीम ने दो सप्ताह से अधिक समय बाद जाकर मंगलवार को आईपीएल में कोई मैच जीता है। घरेलू कोटला मैदान पर सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ अहम मौके पर मिली इस जीत ने दिल्ली की उम्मीदों को जरूर बनाये रखा है लेकिन अभी भी उसकी स्थिति कुछ बहुत अच्छी नहीं है और वह नौ मैचों में तीन ही मैच जीत सकी है और पांचवें नंबर पर है। वहीं गुजरात की हालत भी दिल्ली जैसी ही है और उसने 10 मैचों में सिर्फ तीन जीते हैं तथा वह सातवें नंबर पर है। दोनों ही टीमों के लिये बचे हुये सभी मैचों को जीतना अनिवार्य है नहीं तो उनकी प्लेआफ की बची हुई उम्मीदें पूरी तरह समाप्त हो जाएंगी। दिल्ली ने पिछले मैच में काफी समय बाद अच्छी बल्लेबाजी दिखाई और 185 रन के चुनौतीपूर्ण लक्ष्य को पांच गेंदें शेष रहते ही हासिल कर छह विकेट से मैच जीता। हालांकि गुजरात को अपने पिछले मैच में पुणे के हाथों पांच विकेट से हार झेलनी पड़ी थी। गुजरात के लिये तो इस मैच को करो या मरो का मुकाबला माना जा सकता है क्योंकि यदि वह यह मुकाबला हारती है तो प्लेआफ की राह फिर उसके लिये लगभग समाप्त हो जाएगी। यह हैरानी की बात ही है कि गुजरात ने टूर्नामेंट में कहीं अच्छी बल्लेबाज करने के बावजूद मैच गंवाये हैं।प्रीति जारी वार्ता

More News
लखनऊ सुपर जायंट्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को छह विकेट से हराया

लखनऊ सुपर जायंट्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को छह विकेट से हराया

23 Apr 2024 | 11:47 PM

चेन्नई 23 अप्रैल (वार्ता) मार्कस स्टॉयनिस नाबाद (124) और निकोलस पूरन (34) रनों की शानदार पारियों की मदद से लखनऊ सुपर जायंट्स ने मंगलवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 39वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को छह विकेट से हरा दिया है।

see more..
चेन्नई सुपर किंग्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को दिया 211 रनों का लक्ष्य

चेन्नई सुपर किंग्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को दिया 211 रनों का लक्ष्य

23 Apr 2024 | 9:50 PM

चेन्नई 23 अप्रैल (वार्ता) ऋतुराज गायकवाड़ नाबाद (108) की शतकीय और शिवम दुबे (66) रनों की अर्धशतकीय आतिशी पारियों के दम पर चेन्नई सुपर किंग्स ने मंगलवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 39वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स को जीत के लिए 211 रनों का लक्ष्य दिया है।

see more..
image