Wednesday, Apr 24 2024 | Time 21:26 Hrs(IST)
image
खेल


पस्त दिल्ली के खिलाफ मुंबई को जीत का भरोसा

पस्त दिल्ली के खिलाफ मुंबई को जीत का भरोसा

मुंबई, 21 अप्रैल (वार्ता) इंडियन प्रीमियर लीग -10 में लगातार पांच मुकाबले जीतकर तालिका में शीर्ष पर चल रही मुंबई इंडियन्स की टीम पस्त दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ शनिवार को अपने घरेलू वानखेड़े मैदान पर लय बरकरार रखते हुये विजयी ‘छक्का’ लगाने के इरादे से उतरेगी। दो बार की चैंपियन मुंबई ने पहला मैच हारने के बाद कमाल की वापसी की और वह इसके बाद लगातार पांच मैच जीतने के बाद तालिका में सर्वाधिक 10 अंकों के साथ शीर्ष पर है जबकि दिल्ली की कहानी इस सत्र में भी बदली नहीं है जो पांच में से दो मैच ही जीत सकी है और फिलहाल चौथे पायदान पर है। दिल्ली ने अपना पिछला मैच हैदराबाद से करीबी 15 रन के अंतर से गंवाया था तो वहीं मुंबई ने इंदौर में पंजाब को 27 गेंदे शेष रहते आठ विकेट से करारी शिकस्त दी थी। मुंबई और पंजाब के बीच यह मुकाबला काफी रोमांचक भी रहा जिसमें रोहित शर्मा की टीम ने 199 रन के चुनौतीपूर्ण लक्ष्य को 15.3 अोवर में ही हासिल कर लिया था। टीम और आईपीएल के स्टार बल्लेबाज बनकर उभरे नीतीश राणा ने इस मैच में मात्र 34 गेंदों में सात छक्के ठोकते हुये नाबाद 62 रन बना डाले और अब तो राणा के भारतीय टीम में भी जगह बनाने की बातें होने लगी हैं। राणा पिछले छह मैचों में 255 रन के साथ सर्वश्रेष्ठ स्कोरर हैं जिसमें उनके तीन अर्धशतक भी शामिल हैं। वहीं जोस बटलर, रोहित, कीरोन पोलार्ड, हार्दिक पांड्या के रूप में बेहतरीन बल्लेबाज मुंबई का हिस्सा हैं। बटलर भी टीम के दूसरे बेहतरीन स्कोरर हैं और पिछले मैच में उन्होंने 37 गेंदों में 77 रन बनाये थे और मुंबई ने बड़े लक्ष्य को भी मात्र दो विकेट खोकर हासिल कर लिया था। प्रीति जारी वार्ता

More News
गुजरात टाइटंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का किया फैसला

गुजरात टाइटंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का किया फैसला

24 Apr 2024 | 7:31 PM

नयी दिल्ली 24 अप्रैल (वार्ता) गुजरात टाइटंस ने बुधवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 40वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।

see more..
image