Friday, Apr 19 2024 | Time 16:38 Hrs(IST)
image
खेल


टेस्ट जंग में नहीं दिखेगी आईपीएल दोस्ती: बटलर

टेस्ट जंग में नहीं दिखेगी आईपीएल दोस्ती: बटलर

लंदन, 30 जुलाई (वार्ता) इंग्लैंड के अनुभवी बल्लेबाज़ जोस बटलर ने भारतीय टीम को आगाह किया है कि एक अगस्त से शुरू हो रही टेस्ट सीरीज़ में भारतीय खिलाड़ी इंग्लिश खिलाड़ियों के साथ आईपीएल की अपनी दोस्ती को भूल जाएं।

भारतीय कप्तान विराट कोहली आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू टीम में मोइन अली और क्रिस वोक्स के कप्तान थे। बटलर इस साल के आईपीएल में अजिंक्या रहाणे की कप्तानी में राजस्थान रॉयल्स टीम में खेले थे।

बटलर ने कहा,“ आईपीएल में गुजारे गये समय में भारतीय और इंग्लिश खिलाड़ियों के बीच संबंधों में काफी सुधार देखने को मिला था और मैदान में वे एक दूसरे को ज्यादा जानने लगे हैं। लेकिन जैसे ही पहला टेस्ट शुरू होगा यह स्थिति बदल जाएगी।”

उन्होंने कहा,“ मैं आईपीएल में भारतीय टीम के कुछ खिलाड़ियों के साथ खेला था। स्वभाविक है कि मैदान पर आपकी उनके साथ दोस्ती हो जाती है लेकिन जब आप दो देशों के मुकाबले में खेलते हैं तो फिर यह दोस्ती नहीं रह जाती और मुकाबला प्रतिस्पर्धात्मक हो जाता है। क्रिकेट में यही सबसे दिलचस्प बात है।”

बटलर ने साथ ही कहा,“ मोइन आरसीबी में विराट और युजवेंद्र चहल के साथ खेले थे। मैं भी मुंबई में हार्दिक पांड्या के साथ खेल चुका हूं। ऐसे में हम खिलाड़ियों के बीच बातचीत आसान हो जाती है। लेकिन मुझे विश्वास है कि टेस्ट सीरीज़ में दोस्ती जैसी बात रहेगी और मुकाबला कड़ा होगा।”

इंग्लिश बल्लेबाज़ ने कहा,“ मैंने आईपीएल में कई खिलाड़ियों को ट्रेनिंग और अभ्यास करते हुये देखकर बहुत कुछ सीखा है। भारतीय कप्तान विराट कोहली बेहद प्रतिभाशाली हैं। लेकिन उन्हें शीर्ष पर पहुंचने की मेहनत करते हुये देखना एक अलग अहसास है, जैसा डेविड वार्नर और स्टीवन स्मिथ करते हैं।”

 

More News
आशुतोष शर्मा की शानदार बल्लेबाजी का मैंंने लुत्फ उठाया: सूर्यकुमार

आशुतोष शर्मा की शानदार बल्लेबाजी का मैंंने लुत्फ उठाया: सूर्यकुमार

19 Apr 2024 | 4:21 PM

मुल्लांपुर 19 अप्रैल (वार्ता) इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 के 33वें मुकाबले में पंजाब किंग्स के आशुतोष शर्मा की बल्लेेबाजी की चारो ओर तारीफ के बीच मुम्बई इंडियंस के धाकड़ बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने कहा कि उन्होंने भी आशुतोष की शानदार बल्लेबाजी का लुत्फ उठाया।

see more..
दीपक, सुजीत उड़ान में देरी के कारण एशियाई कुश्ती ओलंपिक क्वालीफायर से चूके

दीपक, सुजीत उड़ान में देरी के कारण एशियाई कुश्ती ओलंपिक क्वालीफायर से चूके

19 Apr 2024 | 2:00 PM

बिश्केक 19 अप्रैल (वार्ता) भारतीय कुश्ती के लिए एक बड़ा झटका, दुबई में खराब मौसम के कारण हुई उड़ान में देेरी की वजह से टोक्यो ओलंपियन दीपक पुनिया और सुजीत कलाकल एशियाई कुश्ती ओलंपिक क्वालीफायर 2024 से चूक गए।

see more..
चेन्नई के खिलाफ अपना सर्वस्व झोंकने को तैयार एलएसजी

चेन्नई के खिलाफ अपना सर्वस्व झोंकने को तैयार एलएसजी

18 Apr 2024 | 11:56 PM

लखनऊ 18 अप्रैल (वार्ता) लगातार दो मैचों में पराजय का सामना करने वाली लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) शुक्रवार को अपने घरेलू मैदान में गत विजेता चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) को पटखनी देकर अपने मनोबल को ऊंचा करने करने के लिये जी जान झोंकने को तैयार है।

see more..
image