Friday, Apr 19 2024 | Time 04:20 Hrs(IST)
image
खेल


ईरान ने अमेरिकी पहलवानों पर लगाया प्रतिबंध

ईरान ने अमेरिकी पहलवानों पर लगाया प्रतिबंध

तेहरान ,04 फरवरी (वार्ता) अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के ईरान के लोगों के अगले 90 दिनों तक अमेरिका आने पर प्रतिबंध के आदेश का मुंहतोड़ जवाब देते हुये ईरान ने भी अमेरिकी पहलवानों पर इसी महीने अपनी मेजबानी में होने वाले फ्रीस्टाइल विश्वकप में हिस्सा लेने से प्रतिबंध लगा दिया है। ट्रंप ने नयी नीति के तहत इराक, ईरान, सीरिया, सूडान, सोमालिया, लीबिया और यमन देशों के नागरिकों के अगले 90 दिनों तक अमेरिका आने पर प्रतिबंध लगा दिया है। ईरानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता बहराम घासेमी ने एक बयान में बताया कि विशेष समिति ने बैठक में मामले की इस मामले की गंभीरता से समीक्षा की और इसमें अमेरिकी पहलवानों के टूर्नामेंट में हिस्सा लेने को लेकर जोरदार विरोध हुआ। यह प्राथमिक रूप से ट्रंप के आदेश की प्रतिक्रिया है और अमेरिका को ईरान का मुंहतोड़ जवाब है। उन्होंने कहा,“ अमेरिकी प्रशासन की नयी नीति ने हमारे पास कोई विकल्प नहीं छोड़ा और हमने अमेरिकी पहलवानों पर प्रतिबंध लगा दिया है।” उल्लेखनीय है कि टूर्नामेंट 16-17 फरवरी को पश्चिमी ईरानी शहर केरमानशाह में आयोजित होगा। हालांकि अमेरिका ने पहले कहा था कि ईरान की मेजबानी में होने वाले इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट के लिये उसने टीम भेज दी है। अमेरिका ईरान की मेजबानी में 15 कुश्ती प्रतियोगिता में हिस्सा ले चुका है जबकि ईरानी पहलवान 16 बार अमेरिका का दौरा कर चुके हैं।

More News
रोमांचक मुकाबले में मुम्बई इंडियंस ने पंजाब किंग्स को नौ रन से हराया

रोमांचक मुकाबले में मुम्बई इंडियंस ने पंजाब किंग्स को नौ रन से हराया

18 Apr 2024 | 11:51 PM

मुल्लांपुर 18 अप्रैल (वार्ता) सूर्यकुमार यादव (78) रनों की शानदार अर्धशतीय पारी और उसके बाद जसप्रीत बुमराह और गेराल्ड कोएत्जी की कातिलाना गेंदबाजी के दम पर मुम्बई इंडियंस ने गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 33वें मैच में पंजाब किंग्स को नौ रन से हरा दिया है। मुम्बई इंडियंस की सात मैचों में यह चौथी जीत है।

see more..
मुम्बई इंडियंस ने पंजाब किंग्स को दिया 193 रनों का लक्ष्य

मुम्बई इंडियंस ने पंजाब किंग्स को दिया 193 रनों का लक्ष्य

18 Apr 2024 | 9:39 PM

मुल्लांपुर 18 अप्रैल (वार्ता) सूर्यकुमार यादव (78), रोहित शर्मा (36) और तलिक वर्मा के नाबाद (34) रनों की शानदार पारी के दम पर मुम्बई इंडियंस ने गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 33वें मैच में पंजाब किंग्स को जीत के लिए 193 रनों का लक्ष्य दिया है।

see more..
image