Thursday, Apr 25 2024 | Time 06:58 Hrs(IST)
image
दुनिया


ईरान-इराक के बीच आपसी सहयोग बढ़ाने को लेकर चर्चा

ईरान-इराक के बीच आपसी सहयोग बढ़ाने को लेकर चर्चा

मॉस्को 15 जनवरी (स्पूतनिक) ईरान के विदेश मंत्री मोहम्मद जावेद जरीफ ने सोमवार को इराकी राष्ट्रपति बरहम सलीह से मुलाकात कर द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर चर्चा की।

ईरान के विदेश मंत्रालय ने यह जानकारी दी।

ईरान के शीर्ष राजनयिक ने कहा, “ इस वार्ता के जरिये ईरान और इराक के बीच सहयोग को आगे बढ़ाने और मजबूत करने की दिशा में एक नया अध्याय जोड़ा गया है।” वह सप्ताहांत से इराकी राजधानी बगदाद में हैं।

श्री जरीफ ने रविवार को इराक के विदेश मंत्री मोहम्मद अली हकीम और प्रधानमंत्री अदेल अब्देल मेहदी के साथ मुलाकात की। ईरानी विदेश मंत्री ने सोमवार को संसद का दौरा किया जहाँ उन्होंने स्पीकर मोहम्मद हलबुसी से भी बातचीत की। दोनों देश के नेताओं के बीच कई मुद्दों पर बातचीत हुई। जिसमें ऊर्जा सबसे महत्वपूर्ण मुद्दा रहा। उल्लेखनीय है कि अमेरिका ने पिछले नवंबर में ईरान के तेल एवं ऊर्जा निर्यात पर प्रतिबंध लगा दिया था लेकिन इराक को ईरानी बिजली पर निर्भरता को कम करने के लिए अस्थायी छूट दी गयी थी।

उप्रेती, रवि

स्पूतनिक

image