दुनियाPosted at: Oct 16 2024 10:10PM ईरान:रिफाइनरी में भीषण आग लगने से छह लोग झुलसे
तेहरान, 16 अक्टूबर (वार्ता) ईरान के दक्षिण-पश्चिमी प्रांत खुज़ेस्तान में मंगलवार रात एक रिफाइनरी में भीषण आग लगने से कम से कम छह लोग झुलस गए जिनमें दो की हालत गंभीर है।
यह जानकारी ‘तस्नीम’ समाचार एजेंसी ने दी है।
ईरान की आपातकालीन चिकित्सा सेवाओं के अनुसार, घायलों में से दो लोग 80 प्रतिशत से अधिक झुलस गए हैं। एजेंसी ने काउंटी के गवर्नर सैय्यद मोहसिन सैय्यद मौसवी के हवाले से कहा कि शुश्तर काउंटी में पार्स पेट्रोलियम रिफाइनरी में गैसोलीन टैंक के साथ एक टैंकर की टक्कर होने से यह आग लगी।
गवर्नर ने कहा कि घटना की सूचना प्राप्त होने के तुरंत बाद, दमकलों को घटनास्थल पर भेजा गया। दमकलकर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
प्रांत के संकट प्रबंधन विभाग के महानिदेशक अली अब्दुल्लाही ने कहा कि फिलहाल इस हादसे में किसी की मौत की सूचना नहीं है। उन्होंने आशंका व्यक्त की कि ईंधन भरने के दौरान सुरक्षा उपायों का पालन करने में लापरवाही होने के कारण आग लगी।
अभय,आशा
वार्ता