Thursday, Apr 25 2024 | Time 07:08 Hrs(IST)
image
दुनिया


ईरान कभी परमाणु बम नहीं बनायेगा: अयातुल्ला खतामी

ईरान कभी परमाणु बम नहीं बनायेगा: अयातुल्ला खतामी

तेहरान, 12 फरवरी (वार्ता) ईरान में विशेषज्ञों के मजलिस के वरिष्ठ सदस्य अयातुल्ला सैयद अहमद खतामी ने कहा है कि क्षमतावान होने के बावजूद ईरान कभी परमाणु बम नहीं बनायेगा क्योंकि वह निर्दोष लोगों के मारे जाने के खिलाफ है।

समाचार एजेंसी तस्नीम ने अहमद खतामी के हवाले से यह खबर दी है। श्री खतामी ने कहा कि ईरान के पास परमाणु बम का फॉर्मूला है लेकिन वह कभी भी सामूहिक विनाश के लिए ऐसे हथियारों का प्रयोग नहीं करेगा।

उन्होंने पश्चिमी देशों की ओर से उनके इस बयान को तोड़मरोड़कर पेश किये जाने पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा,

“मैंने वही बात कही है जो ईरानी अधिकारी कई बार कह चुके हैं। देश के पास परमाणु बम बनाने के लिए स्वदेशी तकनीक होने के बावजूद कभी भी हमारा उद्देश्य परमाणु हथियार बनाने का नहीं रहा है। निर्दोष लोगों को मारे जाने को हम ‘हराम’मानते हैं। हम इस्लामिक नेताओं के फतवा का पालन करते हैं।”

उल्लेखनीय है कि अमेरिका, ईरान पर आरोप लगाता रहा है कि वह छिप कर परमाणु हथियार बना रहा है जबकि ईरान ने हमेशा इसका खंडन किया है।

 

image