Thursday, Mar 28 2024 | Time 19:25 Hrs(IST)
image
खेल


ईशान और सूर्यकुमार का तूफान, मुंबई ने हैदराबाद को दिया 236 रन का विशाल लक्ष्य

ईशान और सूर्यकुमार का तूफान, मुंबई ने हैदराबाद को दिया 236 रन का विशाल लक्ष्य

अबू धाबी, 08 अक्टूबर (वार्ता) विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन और मध्यक्रम के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव की तूफानी अर्धशतकीय पारियों की बदौलत मुंबई इंडियंस ने यहां शुक्रवार को आईपीएल मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को 236 रन का विशाल लक्ष्य दिया।

मुंबई इंडियंस ने योजना के तहत टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया और निर्धारित 20 ओवरों में नौ विकेट पर 235 रन का विशाल स्कोर बनाया। दोनों सलामी बल्लेबाजों कप्तान रोहित शर्मा और ईशान किशन ने पहले ही ओवर में बड़ा स्कोर बनाने का मकसद स्पष्ट कर दिया। पहले ओवर में आठ रन आए, लेकिन दूसरे ओवर में ईशान ने चार चौके जड़े और पलक झपकते स्कोरबोर्ड को 26 रन पर पहुंचा दिया। इसके बाद तीसरे, चौथे और पांचवें ओवर में कम से कम तीन चौके आए।

पांच या छह ओवरों को छोड़कर मुंबई ने अन्य सभी ओवरों में 10 से ऊपर रन बनाए। पारी का सबसे महंगा ओवर चौथा ओवर रहा, जिसमें ईशान और रोहित ने 22 रन बटौरे। रोहित हालांकि छठे ओवर की तीसरी गेंद पर राशिद खान की फिरकी में फंस गए और अपना विकेट गंवा दिया। 80 के स्कोर पर मुंबई का पहला विकेट गिरा। रोहित तीन चौकों की मदद से 13 गेंदों पर 18 रन बना कर आउट हुए, लेकिन ईशान एक छोर पर ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते रहे। ईशान ने 11 चौकों और चार छक्कों की मदद से 32 गेंदों पर 84 रन बनाए।

ईशान के आउट होने के बाद विस्फोटक तरीके से पारी को आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी सूर्यकुमार यादव ने उठाई। इस सीजन अब तक शांत दिखे सूर्यकुमार यादव का बल्ला न केवल बोला, बल्कि उन्होंने हैदराबाद के सभी गेंदबाजों की बखियां उधेड़ दी। ईशान का अधूरा काम उन्होंने पूरा किया। सूर्यकुमार ने हर गेंदबाज को निशाना बनाया और केवल चौके, छक्कों में ही बात की। सूर्यकुमार ने 13 चौकों और तीन छक्कों के सहारे 40 गेंदों पर ताबड़तोड़ 82 रन बनाए और टीम को योजना के हिसाब से 235 के विशाल स्कोर पर पहुंचाया।

मुंबई को प्लेऑफ में क्वालीफाई करने के लिए हैदराबाद को 170 रन के बड़े अंतर से हराना अनिवार्य है जो इतना आसान नहीं है, हालांकि इस खेल में कुछ भी नामुमकिन नहीं है। मुंबई की गेंदबाजी के हिसाब से वह ऐसा कर सकता है।

दिनेश

वार्ता

More News
गिलेस्पी दक्षिण ऑस्ट्रेलिया और एडिलेड स्ट्राइकर्स के कोच पद से देंगे इस्तीफा

गिलेस्पी दक्षिण ऑस्ट्रेलिया और एडिलेड स्ट्राइकर्स के कोच पद से देंगे इस्तीफा

28 Mar 2024 | 7:20 PM

एडिलेड 28 मार्च (वार्ता) जेसन गिलेस्पी दक्षिण ऑस्ट्रेलिया और एडिलेड स्ट्राइकर्स के मुख्य कोच पद से जून के आखिर में इस्तीफा देंगे।

see more..
बंगलादेश के शरफुद्दौला आईसीसी एलीट समूह के अंपायरों में शामिल

बंगलादेश के शरफुद्दौला आईसीसी एलीट समूह के अंपायरों में शामिल

28 Mar 2024 | 7:01 PM

दुबई 28 मार्च (वार्ता) अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने शरफुद्दौला को अंपायरों के अपने विशिष्ट पैनल में नियुक्त किया है। वह इस समूह में शामिल होने वाले पहले बंगलादेशी हैं।

see more..
सचिन तेंदुलकर पहुंचे उत्तराखंड, सौर ऊर्जा संयंत्र का किया उद्घाटन

सचिन तेंदुलकर पहुंचे उत्तराखंड, सौर ऊर्जा संयंत्र का किया उद्घाटन

28 Mar 2024 | 6:58 PM

रुद्रपुर/नैनीताल, 28 मार्च (वार्ता) भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज रहे सचिन तेंदुलकर गुरुवार को उत्तराखंड के दौरे पर पहुंचे और पंतनगर औद्योगिक आस्थान (सिडकुल) में एक निजी कंपनी के सौर ऊर्जा संयंत्र का शुभारंभ किया।

see more..
सचिन तेंदुलकर पहुंचे उत्तराखंड, सौर ऊर्जा संयंत्र का किया उद्घाटन

सचिन तेंदुलकर पहुंचे उत्तराखंड, सौर ऊर्जा संयंत्र का किया उद्घाटन

28 Mar 2024 | 6:58 PM

रुद्रपुर/नैनीताल, 28 मार्च (वार्ता) भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज रहे सचिन तेंदुलकर गुरुवार को उत्तराखंड के दौरे पर पहुंचे और पंतनगर औद्योगिक आस्थान (सिडकुल) में एक निजी कंपनी के सौर ऊर्जा संयंत्र का शुभारंभ किया।

see more..
image