Saturday, Apr 20 2024 | Time 21:10 Hrs(IST)
image
खेल


इशांत के रौद्र रूप से दहला विंडीज

इशांत के रौद्र रूप से दहला विंडीज

एंटीगा, 24 अगस्त (वार्ता) भारत के अनुभवी तेज गेंदबाज इशांत शर्मा ने घातक गेंदबाजी करते हुए 43 रन पर पांच विकेट लेकर वेस्ट इंडीज को पहले क्रिकेट टेस्ट में झकझोर दिया। मेजबान टीम की पहली पारी 222 रन पर सिमट गयी और भारत को पहली पारी में 75 रन की महत्वपूर्ण बढ़त मिली।

वेस्ट इंडीज ने शुक्रवार को दूसरे दिन के खेल की समाप्ति तक 59 ओवर में आठ विकेट खोकर 189 रन बना लिए थे और शनिवार को सुबह के सत्र में उसकी पारी 222 रन पर सिमट गयी। भारत की तरफ से इशांत ने 43 रन पर पांच, मोहम्मद शमी ने 48 रन पर दो, रवींद्र जडेजा ने 64 रन पर दो और जसप्रीत बुमराह ने 55 रन पर एक विकेट लिया।भारत ने अपनी पहली पारी में 297 रन बनाये थे।

इशांत ने अपने करियर में नौंवीं बार पारी में पांच विकेट लिए और भारत को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। वेस्ट इंडीज ने कल चायकाल तक तीन विकेट खोकर 82 रन बना लिए थे लेकिन चायकाल के बाद उसकी पारी लड़खड़ा गयी। क्रैग ब्रैथवेट 14, जान कैम्पबेल 23 और शमारह ब्रुक्स 11 रन बनाकर आउट हुए। चायकाल से पहले इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी और रवींद्र जडेजा ने एक-एक विकेट लिया।

चायकाल के बाद इशांत ने कहर बरपाया और अंतिम सत्र में गिरे पांच में से चार विकेट झटके। अंतिम सत्र में सबसे पहले डैरेन ब्रावो आउट हुए जिन्हें बुमराह ने पगबाधा किया। ब्रावो ने 27 गेंदों में दो चौकों और एक छक्के की मदद से 18 रन बनाये। रोस्टन चेज 74 गेंदों में पांच चौकों और एक छक्के की मदद से 48 रन बनाकर इशांत का दूसरा शिकार बने। चेज का कैच लोकेश राहुल ने लपका।

शाई होप को इशांत ने विकेटकीपर ऋषभ पंत के हाथों लपकवाया। होप ने 65 गेंदों पर 24 रन में एक चौका लगाया। शिमरॉन हेत्माएर 47 गेंदों में तीन चौकों के सहारे 35 रन बनाकर इशांत को उनकी गेंद पर ही कैच थमा बैठे। केमार रोच खाता खोले बिना इशांत का पांचवां शिकार बन गए।

तीसरे दिन कप्तान जैसन होल्डर ने 10 और मिगुएल कमिंस ने शून्य से अपनी पारी को आगे बढ़ाया। विंडीज का नौंवां विकेट 220 के स्कोर पर गिरा जब शमी ने होल्डर को विकेट के पीछे पंत के हाथों कैच करा दिया। होल्डर ने 65 गेंदों पर 39 रन में पांच चौके लगाए। जडेजा ने कमिंस को शून्य पर बोल्ड कर विंडीज की पारी समेट दी।

कमिंस ने 45 गेंदें खेलीं लेकिन उनका खाता नहीं खुला। विंडीज ने सुबह के सत्र में अपने स्कोर में 33 रन का इजाफा किया और इसमें 29 रन का योगदान अकेले होल्डर का रहा।

भारत ने लंच तक बिना कोई विकेट खोये 14 रन बना लिए हैं और उसकी कुल बढ़त 89 रन की हो गयी है।

 

More News
चेन्नई और बेंगलुरु के खिलाफ पंजाब के मैच के लिये धर्मशाला तैयार

चेन्नई और बेंगलुरु के खिलाफ पंजाब के मैच के लिये धर्मशाला तैयार

20 Apr 2024 | 8:51 PM

धर्मशाला, 20 अप्रैल (वार्ता) हिमालय के सुरम्य क्षेत्र के बीच बसे धर्मशाला का खूबसूरत स्टेडियम पांच और नौ मई को प्रस्तावित आईपीएल मैच के लिये तैयार है।

see more..
एमिटी इंडियन नेशनल एफसी ने सुदेवा एफसी को 2-1 से हराया

एमिटी इंडियन नेशनल एफसी ने सुदेवा एफसी को 2-1 से हराया

20 Apr 2024 | 8:46 PM

नयी दिल्ली 20 अप्रैल (वार्ता) राष्ट्रीय राजधानी के उत्तर पश्चिम जिला निर्वाचन कार्यालय ने व्यवस्थित मतदाता शिक्षा और चुनावी भागीदारी के लिए लाडपुर गांव के जय दादा पौबारा ग्राउंड में दो दिवसीय (19 और 20 अप्रैल) फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल मैच में शनिवार को एमिटी इंडियन नेशनल एफसी ने सुदेवा एफसी को 2-1 से हराया।

see more..
एशिया रोड रेसिंग चैम्पियनशिप की पहली रेस में क्विंटल 11वें स्थान पर

एशिया रोड रेसिंग चैम्पियनशिप की पहली रेस में क्विंटल 11वें स्थान पर

20 Apr 2024 | 8:16 PM

झुहाई इंटरनेशनल सर्किट (चीन), 20 अप्रैल,(वार्ता) आईडेमिट्सु होण्डा रेसिंग इंडिया टीम के राइडर कवीन क्विंटल ने शनिवार को चीन में 2024 एफआईएम एशिया रोड रेसिंग चैम्पियनशिप (एआरआरसी) के दूसरे राउण्ड की पहली रेस में शीर्ष 15 में अपनी जगह बनायी।

see more..
साई लखनऊ और केजीएमयू के बीच एथलीट हेल्थकेयर के लिए एमओयू

साई लखनऊ और केजीएमयू के बीच एथलीट हेल्थकेयर के लिए एमओयू

20 Apr 2024 | 8:09 PM

लखनऊ 20 अप्रैल (वार्ता) भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) के राष्ट्रीय उत्कृष्टता केंद्र लखनऊ और किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) ने एथलीटों के लिए स्वास्थ्य सेवाओं को बढ़ाने के लिए एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं।

see more..
image