Saturday, Apr 20 2024 | Time 16:32 Hrs(IST)
image
खेल


बेंगलुरू से डरें बाकी टीमें: रोका

बेंगलुरू से डरें बाकी टीमें: रोका

नयी दिल्ली , 13 नवम्बर (वार्ता) बेंगलुरू एफसी टीम के कोच अल्बर्ट रोका ने कहा है कि हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) की बाकी टीमों को बेंगलुरू से डरने की जरूरत है।

बेंगलुरू एफसी का शानदार रिकार्ड उसे इस बार खिताब का प्रबल दावेदार बनाता है। अपने बीते चारों सीजन में बेंगलुरू एफसी ने कई बड़े खिताब जीते हैं, जिसमें पदार्पण करते हुए आई-लीग का खिताब भी शामिल है। वह दूसरी बार भी यह ट्रॉफी जीत चुकी है। इस बीच उसने दो बार फेडरेशन कप पर कब्जा जमाया और एएफसी कप के फाइनल में क्वालीफाई करने वाली पहली टीम बनी।

टीम के कोच अल्बर्ट रोका ने कहा, “एएफसी कप में हमने शानदार प्रदर्शन किया था। बस हम थोड़े से अभागे रहे कि लगातार दूसरी बार फाइनल में नहीं पहुंच सके।” बेंगलुरू एफसी भले ही इस साल आईएसएल में पदार्पण कर रही हो लेकिन वह इस नई शुरुआत का लुत्फ उठाएगी। उन्होंने स्पेन में प्री सीजन कैम्प भी लगाया वह भी तब जब बाकी टीमें अपनी टीम बनाने में लगी थीं। स्पेन में उन्होंने अच्छी टीमों के साथ खेला था और एएफसी कप में चार मैचों से उसे अपनी गलतियों को सुधारने में मदद मिली थी।

आईएसएल में वह अपना पहला मैच घर में 19 नवंबर को मुंबई सिटी एफसी के साथ खेलेगी। स्पेनिश कोच ने कहा, “एएफसी कप के कारण हमने इस सीजन की शुरुआत बाकी आईएसएल टीमों से पहले ही कर दी थी। इससे नए टूर्नामेंट में हमें काफी फायदा होगा।”

राज

जारी वार्ता

More News
आईपीएल के 34वें मैच के बाद की अंक तालिका

आईपीएल के 34वें मैच के बाद की अंक तालिका

19 Apr 2024 | 11:35 PM

लखनऊ 19 अप्रैल (वार्ता) इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 में शुक्रवार को खेले गये 34वें मैच के बाद टीमों की अंक तालिका इस प्रकार है:-

see more..
डिकॉक और राहुल ने चेन्नई को दिखाया आइना, लखनऊ आठ विकेट से जीता

डिकॉक और राहुल ने चेन्नई को दिखाया आइना, लखनऊ आठ विकेट से जीता

19 Apr 2024 | 11:33 PM

लखनऊ 19 अप्रैल (वार्ता) क्विंटन डिकॉक (54) और कप्तान केएल राहुल (82) के बीच 134 रन की शतकीय साझीदारी की मदद से लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) ने टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 34वें मुकाबले में गत विजेता चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) को पीट कर अपने मनोबल में इजाफा किया।

see more..
पाल नौकायन का 17 सदस्यीय भारतीय दल फ्रांस में करेंगा स्पर्धा

पाल नौकायन का 17 सदस्यीय भारतीय दल फ्रांस में करेंगा स्पर्धा

19 Apr 2024 | 11:03 PM

हाइरेस 19 अप्रैल (वार्ता) नेत्रा कुमानन की अगुवाई में रविवार को फ्रांस में शुरु हो रहे पेरिस 2024 ओलंपिक क्वालीफायर में 17 सदस्यीय पाल नौकायन का भारतीय दल स्पर्धा करेगा।

see more..
image