दुनियाPosted at: Sep 20 2024 10:01AM इज़रायल ने लेबनान में हिज़्बुल्लाह के ठिकानों पर हवाई हमले शुरू किए
बेरूत 20 सितंबर (वार्ता) इजरायल ने लेबनान में हिज्बुल्लाह के ठिकानों पर हवाई हमले शुरु किए है।
इज़रायल रक्षा बलों (आईडीएफ) ने गुरुवार को कहा कि उसने दक्षिणी लेबनान में हिज़्बुल्लाह आंदोलन से संबंधित लगभग 100 रॉकेट लॉन्चर और सुविधाओं पर हमला करके हमलों की एक श्रृंखला पूरी कर ली है।
इससे पहले दिन में आईडीएफ ने कहा कि उसने हिज़्बुल्लाह के लगभग 30 रॉकेट लॉन्चर और बुनियादी ढाँचे के ठिकानों पर हमला किया है।
आईडीएफ ने एक बयान में कहा, 'आज दोपहर से आईडीएफ ने लगभग 100 लॉन्चर और अतिरिक्त आतंकवादी बुनियादी ढाँचे के ठिकानों पर हमला किया है जिसमें लगभग 1000 बैरल शामिल हैं जो निकट भविष्य में इज़रायली क्षेत्र की ओर फायर करने के लिए इस्तेमाल किए जाने के लिए तैयार थे।'
जांगिड़
वार्ता/स्पुतनिक