यरुशलम, 16 अक्टूबर (वार्ता) इजरायल की संसद में विपक्षी नेता यायर लैपिड ने सरकार से जवाबी हमले में ईरान की अर्थव्यवस्था को तबाह करने के लिए उसके तेल क्षेत्रों को निशाना बनाने की अपील की है।
द वाशिंगटन पोस्ट अखबार ने सोमवार को सूत्रों का हवाला से अपनी रिपोर्ट में बताया कि इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के प्रशासन से कहा कि वह तेल या परमाणु प्रतिष्ठानों के बजाय ईरान की सैन्य केंद्रों पर हमला करने के लिए तैयार हैं।
श्री लैपिड ने मंगलवार को द यरुशलम पोस्ट अखबार से कहा, “हमें तेल क्षेत्रों से शुरुआत करनी चाहिए।” अखबार की रिपोर्ट के अनुसार अमेरिका इसलिए चिंतित है कि इस तरह के हमले से वैश्विक स्तर पर तेल की कीमतें प्रभावित होने से डर रहा है, क्योंकि अमेरिका में नवंबर में राष्ट्रपति चुनाव होने वाला है और वह इससे पहले केअंतिम हफ्तों में अमेरिकी अर्थव्यवस्था को नुकसान होने से डर रहा है।
उन्होंने कहा, “मैं अमेरिकी प्रशासन से असहमत हूं। मुझे नहीं लगता है कि चुनाव से कुछ समय पहले इसके कारण दुनिया में तेल की कीमतों में काफी वृद्धि होगी।” उन्होंने कहा कि सऊदी अरब जैसे अन्य तेल उत्पादक देशों के साथ तेल उत्पादन को बढ़ाने को लेकर बातचीत की जा सकती है।
उल्लेखनीय है कि ईरान ने 01 अक्टूबर को इजरायल पर मिसाइलों से हमला किया था और उसे आत्मरक्षा में उठाया गया कदम करार दिया था। उस समय इजरायली सेना ने कहा था कि करीब 180 बैलिस्टिक मिसाइलें दागी गईं, जिनमें से अधिकांश को मार गिराया गया ।
संतोष, सोनिया
वार्ता