Saturday, Apr 20 2024 | Time 02:50 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


पीएलएसवी-सी44 ने दो उपग्रहों को लेकर भरी उड़ान

पीएलएसवी-सी44 ने दो उपग्रहों को लेकर भरी उड़ान

श्रीहरिकोटा ,24 जनवरी (वार्ता) भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने गुरुवार देर रात दो उपग्रहों के साथ पीएलएलवी-सी44 का श्रीहरिकोटा केंद्र से सफलतापूर्वक प्रक्षेपण किया।

इसरो का यह इस वर्ष का पहला मिशन है जिसमें 700 किलोग्राम वजनी इमेजिंग सैटेलाइट माइक्रोसेट आर और कलामसेट उपग्रह शामिल है। यह प्रक्षेपण इस लिहाज से भी बेहद महत्वपूर्ण है क्योंकि प्रक्षेपण वाहन पीएसएलवी परीक्षण के लिए अंतरिक्ष में रहेगा।

माइक्रोसेट आर उपग्रह का इस्तेमाल रक्षा शोध एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) के लिए किया जाएगा।

दोनों उपग्रहों को लेकर प्रक्षेपण वाहन ने सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र के प्रथम लांच पैड से रात 11 बजकर 37 मिनट पर उड़ान भरी।

दिनेश जितेंद्र

जारी वार्ता

image